पढ़ाते पढ़ाते एका एक डांस करने लगा टीचर, लोग बोले क्या बकचोदी है भाई- देखें वीडियो

teacher dance video

बच्चे चाहे आज के हो, या चाहे पुराने समय के उनसे खेलकूद मस्ती चाहे जितनी करवा लो पर पढ़ाई के नाम पर उनका रोना जरूर शुरू हो जाता है , स्कूल ना जाने के उनके पास तरह-तरह के बहाने होते, इनकी कई वजह है एक दो तो यह भी हो सकती है कि उन्हें पढ़ाई अच्छी नहीं लगती हो या फिर अपने टीचर का पढ़ाने का तरीका उन्हें अच्छा ना लगता हो। वही टीचर बच्चों को पढ़ाने के लिए तरह-तरह का मजेदार तरीका अपनाते हैं अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही है वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मजा और मस्ती के साथ टीचर ने अपने बच्चों को पढ़ाया ।

मास्टर जी का पढ़ाने का अंदाज 

वीडियो को देखने से लग रहा है या किसी सरकारी स्कूल का है,। टीचर जब अपने बच्चों को मजेदार तरीके से पढ़ाने की कोशिश करता है तो उसे कई तरह के टीचिंग ऐड्स बनाने पड़ते हैं। जिसमें काफी पैसे के साथ-साथ मेहनत की भी जरूरत पड़ती है,तब जाकर एक टीचिंग ऐड बनता है। इस वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि टीचर का ना तो एक पैसा लगा है ना ही कुछ खास मेहनत बस मजा और मस्ती के बीच उन्होंने अपने बच्चों को सप्ताह के नाम याद करा दिया है। इस वीडियो में मास्टर जी गोले के अंदर हैं और चारों तरफ बच्चे मास्टर जी के नाचते हुए सप्ताह के नाम को याद कर रहे हैं। नाच गाने के बीच सप्ताह का नाम याद करना जहां बच्चों के लिए मजेदार है वही देखने वालों को भी काफी अच्छा लग रहा है।

टीचर का वीडियो हुआ वायरल 

इस मजेदार वीडियो को हम सोशल मीडिया के यूट्यूब चैनल अकाउंट Y. M Teacher पर देख सकते हैं इस वीडियो को 7.4 लाख लोगों ने देखा वही 6.3 हजार लोगों ने पसंद भी किया इसी के संग काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की,एक यूजर ने लिखा ” इतनी अच्छी है कि बेटी बच्चे बूढ़े भी हो जाएंगे तो सप्ताह के नाम को कभी नहीं भूलेंगे आपका अंदाज काफी अच्छा है जीवन में कितने टीचर आएंगे और जाएंगे पर आप जैसा कोई नहीं आएगा,” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा ” सही मायने में टीचर वही है जो बच्चों को पढ़ाते समय उनके चेहरे पर मुस्कान ले आए ” इस प्रकार काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में उस टीचर के पढ़ाने के अंदाज को काफी ज्यादा सराहा।

आइये देखते है वायरल वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top