मां के बर्थडे पर उसका बेटा हैलिकॉप्टर ले आया, जिसे देखने के बाद माँ खुशी से रोने लगी।

मां के बर्थडे पर उसका बेटा हैलिकॉप्टर ले आया

हम सभी अपनी माँ को गिफ्ट जरूर देते है। माँ के लिए बेटे द्वारा दिया गया उपहार कभी छोटा या बड़ा नहीं होता है, लेकिन कभी कभी हम माँ की इच्छा को पूरा करने के लिए ऐसा उपहार देते है, जो शायद वह सोच भी नहीं सकती है। आज हम आपको एक बेटे द्वारा दिए गए ऐसे ही उपहार के बारे में आपको बताने जा रहे है।

मां के बर्थडे पर उसका बेटा हैलिकॉप्टर ले आया
यह बात उल्हासनगर के रहने वाले प्रदीप गरड की है, उन्होंने उनकी मां रेखा का बीते मंगलवार को 50वां जन्मदिन मनाया। जिसके लिए उन्होंने कई दिनों से प्लानिंग की थी। उन्हें यह समझ नहीं आ रहा था कि वह अपनी मां को ऐसा कौन सा गिफ्ट दे जिसे देख वह खुश हो जाए। इसके लिए उन्होंने कई गिफ्ट के बारे में सोचा लेकिन उन्होंने सोचने के बाद उन्हें अपनी मां की सालों पुरानी एक इच्छा याद आई। एक बार उनकी मां ने आसमान में उड़ते हैलिकॉप्टर को देखकर कहा था कि हमारा ऐसा नसीब कहां जो हैलिकॉप्टर में बैठ जाये। इसके इसी बात पर विचार किया।

मां के बर्थडे पर उसका बेटा हैलिकॉप्टर ले आया
उसके बाद मां का यह सपना जरूर पूरा करने के लिए उन्होंने ठान लिया। इसके लिए उन्होंने अपनी माँ के लिए हेलीकॉप्टर राइड का इंतजाम कर दिया। ये एक सरप्राइज था जिसकी भनक उसने मां को नहीं लगने दी। उन्होए अपनी मां को सिद्धिविनायक ले जाने का कहकर जुहू के एयरबेस ले गया। यहां खड़े हेलीकॉप्टर की तरफ उसने इशारा किया और कहा कि मां आज आप इसमें सफर करेगी। बेटे की यह बात सुन मां की आंखों से आँसू बहने लगे।

मां के बर्थडे पर उसका बेटा हैलिकॉप्टर ले आया
प्रदीप की मां रेखा महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के बार्शी की रहने वाली है। उनके तीन बच्चे है, प्रदीप जब 11 के थे तभी उनके पिता का निधन हो यज्ञ। ऐसे में मां ने ही सभी बच्चों की पढ़ाई लिखाई की जिम्मेदारी उठाई। उन्होंने इन्हे बड़ा किए और अपने पेरो पर खड़ा किया। उनका बड़ा बेटा तो आज बड़ी पोस्ट पर जॉब भी करता है।

आज उनके बेटे द्वारा माँ को दिया गया गिफ्ट सोशल मीडिया पर काफी वाइरल हो रहा है। जिसमे बेटे की बहुत तारीफ हो रही है। लोग इसे श्रवण कुमार तक कह रहे हैं। जिन्होंने अपनी माँ के लिए इतना कुछ किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top