OMG: IPL 2021 के बाद विराट कोहली देंगे RCB की कप्तानी से इस्तीफा, जानिए पूरी खबर

IPL 2021 के बाद विराट कोहली देंगे RCB की कप्तानी से इस्तीफा

दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने एक बार फिर अपने फैसले से क्रिकेट फैंस को चौकाया है। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की कप्तानी से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। यह जानकारी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से रविवार को ट्वीट करके दी गई थी।

चार दिन के भीतर विराट कोहली ने दो बार कप्तानी से इस्तीफा दे दिया

चार दिन के भीतर विराट कोहली ने दो बार कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। 16 सितंबर को भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ी तो 19 सितंबर की देर रात अपने फैंस को एक और झटका दे दिया। कोहली ने बताया कि बतौर आरबीसी कप्तान यह उनका आखिरी आईपीएल सीजन है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु में विराट कोहली का अबतक का सफर

IPL 2021 के बाद विराट कोहली देंगे RCB की कप्तानी से इस्तीफा

विराट कोहली को 2008 में लीग के शुरू होने पर आरसीबी में शामिल किया गया था, उन्हें 2013 में टीम की कप्तानी सौंपी गई। चीकू उनकी अगुआई में टीम कभी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई, लेकिन उनकी ब्रांड वैल्यू के कारण कभी कप्तानी से हटाया भी नहीं गया।

क्रिकेट फैंस को चौकाने वाली बात कही विराट कोहली ने

कोहली ने कप्तानी छोड़ने की जानकारी देते हुए कहा कि यह आईपीएल आरसीबी के कप्तान के रूप में उनका आखिरी होगा हालांकि वे इस टीम की ओर से खेलते रहेंगे. उन्होंने कहा, “मुझमें भरोसा करने और साथ देने के लिए मैं आरसीबी के सभी समर्थकों का शुक्रिया कहता हूं. मुझे एक जरूरी ऐलान करना है. आज शाम को मैंने टीम के साथ बात की और उन्हें बताया कि यह मेरा आरसीबी कप्तान के रूप में आखिरी आईपीएल होगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top