आजकल सोशल मीडिया पर कई समाचार सामने आते हैं और वह वायरल हो जाते हैं | नुसरत जहां को तो आप सब जानते होंगे अपनी बेहतरीन अभिनय और अदाकारी के लिए जानी जाती है| नुसरत जहां टीएमसी सांसद भी है और आपको बता दें की नुसरत जहां अभी मां बन गई है और उनके फैंस और चाहने वालों की तरफ से ने लगातार बधाइयां भी मिल रही हैं, पर नुसरत जहां के मां बनने पर कई सारे लोग उन पर सवाल भी कर रहे हैं । नुसरत जहां से लोग पूछ रहे हैं कि इस बच्चे का पिता कौन है? आपको बता दें कि नुसरत जहां के पति निखिल जैन ने अपनी शादी को मानने से इंकार कर दिया था इसके बाद इस तरह की खबरें सामने आई है। आपको बता दे की यह पिछले साल से यश दासगुप्ता के साथ रिलेशनशिप में हैं ।
सिंगल मदर बनी रहेंगी नुसरत जहाँ
जब उनसे यूजर्स के द्वारा यह सवाल पूछा गया कि इस बच्चे का पिता कौन है? तो एक्ट्रेस नुसरत जहां ने उसका नाम बताने से मना कर दिया | उन्होंने कहा कि, वह इस बच्चे की सिंगल मदर रहेंगी।
नुसरत जहां के इस फैसले के बाद कोलकाता में रहने वाली सिंगल Mothers ने इस फैसले का स्वागत किया | आपको बता दें कि उनके पति निखिल जैन ने नुसरत जहाँ के बच्चे को पहले ही अपनाने से मना कर दिया था और नुसरत जहां साल 2020 से नुसरत उनसे अलग रह रही है| ऐसा भी कहा जा रहा है कि बच्चे का पिता एक्टर यश दासगुप्ता हो सकता है| क्योंकि वह नुसरत की डिलीवरी के समय अस्पताल में ही मौजूद थे | निखिल जैन ने यह बताया कि नुसरत 2020 से उनके साथ में नहीं है और वह कोलकाता अपने घर पर आ गई थी|
आपको बता दें कि यह राजगुप्ता के साथ नुसरत अजमेर दरगाह शरीफ और जयपुर में भी नजर आई थी इसके बाद नुसरत की प्रेगनेंसी की खबरे सामने आई है | नुसरत ने बताया कि उनकी शादी निखिल के संग तुर्की में हुई जो भारतीय कानून के रूप से वैध नहीं है | इसलिए नुसरत ने निखिल जैन के संग अपनी शादी को अमान्य बताया है |यह शादी नहीं थी बल्कि एक तरीके से लिव इन रिलेशनशिप था |
नुसरत जहा का यह भी कहना था कि उनकी धार्मिक शादी थी जिसे भारत के स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर करवाना होता है |