नोरा फतेही ने सिंगर ज़ारा खान संग ‘Kusu Kusu’ पर किया गजब बेली डांस, खूब देखा जा रहा वीडियो

नोरा फतेही ने सिंगर ज़ारा खान संग 'Kusu Kusu' पर किया गजब बेली डांस

दोस्तो आपने नोरा फतेही का नाम तो जरुर सुना होगा जानते होंगे बॉलीवुड में अगर डांसर्स की बात आती है तो नोरा फतेही का नाम भी सामने आ जाता है | नोरा फतेही कई टीवी डांस रियलिटी शो में जज पर भी रही है | क्या आपको पता है? नोरा फतेही बैली डांस के लिए भी जानी जाती है| अभी उनका एक नया गाना रिलीज हुआ है “कुसु-कुसु” इस गाने में नोरा ने बहुत ही धमाकेदार डांस मूव्स किये है | जिस तरीके से नोरा के इस गाने का इंतजार किया है इसी तरह लोग अब सत्यमेव जयते का भी इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं | आपको बता दें इस फिल्म को 25 नवंबर को रिलीज किया जाना है और हाल ही में इसका कुसु कुसु गाना बेहद ही पॉपुलर हो गया है|

नोरा फतेही ने इस नए गाने में बहुत ही बेहतरीन डांस किया है आपको बता दें कि इससे जुड़ा एक डांस वीडियो बहुत ही ज्यादा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और दर्शक और फैंस के द्वारा बहुत ही पसंद किया जा रहा है| अब तक इस वीडियो को लाखों लाइक और हजारो शेयर भी मिल चुके हैं | इस वीडियो को विरल बयानी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है| इस वीडियो में बहुत ही तारीफ की जा रही है और यह गाना अब हिट हो चुका है लोग इस वीडियो को बार-बार देखना पसंद कर रहे है और करें भी क्यों ना क्योंकि नोरा का डांस दर्शकों के मन में एक अलग ही छाप छोड़ जाता है |

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zahrah S Khan (@zarakhan)

आपको बता दें कि नोरा फतेही और Zahrah S Khan साथ में गाने की सफलता के जश्न में बहुत ही गजब के डांस किया और अब यह बेली डांस का वीडियो का बहुत ही वायरल हो रहा है | “सत्यमेव जयते” में नोरा ने “दिलबर दिलबर” गाने पर अपनी परफॉर्मेंस दी थी और “बाटला हाउस” में “साकी साकी” गाने पर भी उन्होंने डांस किया था जो बहुत ही हिट साबित हुए हैं| इन सोंग्स को अभी भी यूजर्स के द्वारा पसंद किए जाते हैं| कुछ लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे हो और कुछ लोग इसका मजाक भी बना रहे | आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर गाने को लेकर बहुत मिम्स भी वायरल हुए थे | इस गाने को तनिष्क बागची के द्वारा कंपोज किया गया है और जारा खान और देव नेगी ने इस गाने को गाया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top