आइये आप सभी के आँखों का टेस्ट लेते है, फोटो में छिपे NO को बताने में छूटे अच्छे-अच्छो के पसीने

viral photo

वायरल फोटो में से सही नंबर को पहचानना,कितना मुश्किल है यह काम?

सोशल मीडिया पर आजकल कई ऐसे ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका जवाब देना वाकई काफी मुश्किल काम होता है, उसमें अगर ऑप्टिकल इल्लुशन यानी कि आंखों का धोखा वाला फोटो हो तो उसका जवाब देना वाकई मुश्किल काम होता है।

सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, तथा साथ ही प्रश्न किया गया है कि आप इसमें छिपे नंबर को सही बता पाए तो आप सही मायने में जीनियस है।

इस तस्वीर में छिपे नंबर को जानने के लिए आपको कई बार उस तस्वीर को देखने की जरूरत पड़ेगी। इतनी मेहनत के बाद भी कई बार लोग सही नंबर का उत्तर नहीं दे पा रहे हैं।

और जो व्यक्ति उस तस्वीर को देखकर सही सही नंबर बता दे रहा है इंटरनेट यूजर उसे जीनियस की उपाधि दे रहे हैं। वैसे तो 99 परसेंट लोग फेल ही हो रहे हैं,
वैसे तो लोगों को सही नंबर बताने में पसीना छूट जा रहा है परंतु इतनी मेहनत के बाद भी वह सही नंबर नहीं बता पा रहे हैं।

इस तस्वीर को टि्वटर अकाउंट @benowine नाम के अकाउंट में शेयर किया है, तथा कैप्शन में लिखा है ” क्या आपको सही नंबर दिख रहा है? अगर दिख रहा है तो नंबर क्या है? तस्वीर को देखने पर आपको सबसे पहले एक गोला दिखेगा और गोले के अंदर कुछ नंबर लिखे हैं, उस नंबर को ढूंढने के चक्कर में काफी लोगों को सिर में चक्कर आ गया परंतु सही नंबर वन नहीं हो पाए।

वायरल फोटो में से मात्र एक परसेंट लोगों ने सही जवाब दिया है बाकी 99% लोग फेल हो चुके हैं, जबकि नंबर ढूंढने के लिए काफी लोगों ने प्रयास किया, इस फोटो को अभी तक उन्नीस सौ से ज्यादा लोगों ने पसंद किया, तथा काफी यूजर्स ने प्रतिक्रिया बॉक्स में नंबर बताकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” तस्वीर में 3452839 नंबर लिखा है” वही दूसरे यूज़र ने “528 नंबर बताया।

वैसे जानकारी के लिए बता दें गोले के अंदर सही मायने में 3452839 नंबर लिखा है, सही जवाब अभी तक सिर्फ 2 से 3 लोगों ने ही दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top