नेहा कक्कड़ को हम सभी लोग काफी अच्छे तरह से जानते है, यह सिंगिंग की दुनिया की पसंदीदा आवाज हैं ही उसके साथ ही डांस में भी इनका नाम लाजवाब हैं | अगर कोई ऐसा डांस नंबर मिल जाए जिसकी बीट्स भी हों एकदम जोरदार तो इस प्लेबैक सिंगर को झूमकर नाचने ने कोई नहीं रोक सकता है, ऐसा ही कुछ विडियो इन दिनों इनका वाइरल हो रहा है | नेहा ने अपने जोरदार डांस करके सोशल मीडिया को ही हिला दिया, आपको बता दे की बॉम्बे वाइकिंग्स की बीट पर नेहा का थिरकता अंदाज फैन्स को भी लाजवाब कर गया जो की इस समय काफी वाइरल हो रहा है |
नेहा ने किया लाल दुपट्टा मलमल का पर डांस
आपको बता दे की महान गायिका लता मंगेशकर की आवाज से सजा गीत हवा में उड़ता जाए मेरा लाल दुपट्टा मलमल का तो सुना ही होगा आपने उसी गाने पर अगर नेहा कक्कड़ की स्टाइल में हो तो बीट्स भी होंगी जरा दमदार | पुराना गीत अपनी मेलोडी के लिए याद रखा जाएगा तो उसका रीमेक उसकी बीट्स के लिए गोल्डन कलर के क्रॉप टॉप और शरारा में सजी नेहा भी हवा में उड़ता जाए ट्रेंड का हिस्सा बनी है, जिसमे उनके खास अंदाज को देखा जा सकता है |
नेहा का ये वीडियो अपलोड होते ही हिट
नेहा का यह वीडियो अपलोड होते ही हिट ह गया, उनके फैन्स जिन्हें सोशल मीडिया पर NeHearts कहा जाता है, ने भी वीडियो पर जमकर हार्ट के इमोजी बरसा रहे हैं | आपको बता दे की नेहा के इस विडियो को 2 लाख 78 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है और लगातार इसके फोल्लोवेर्स की संख्या में इजाफा हो रहा है |
View this post on Instagram
इसमे नेहा के भाई टोनी कक्कड़ ने भी उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं | इसके साथ ही टोनी ने लिखा है, की नो वन लाइक यू क्वीन साथ में ताज और दिल का इमोजी भी बनाया है | कोरियोग्राफर अलीशा सिंह ने भी फायर इमोजी के साथ लिखा है यू स्वैग लेडी लिखा है |
आपको बता दे की बॉम्बे वाइकिंग एक पॉप ग्रुप है जो इंडियन क्लासिकल म्यूजिक और इंडियन पॉप को मिलाकर नए गाने तैयार करता है जिसमे इंस्टाग्राम पर उनका हवा में उड़ता जाए ट्रेंड तेज होता जा रहा है | आप भी इस विडियो को देख सकते है ओर अपनी राय को इसमे रख सकते है |