नरगिस फाखरी ने किया बॉलीवुड के काले राजो का पर्दाफाश – कहा, बिना सोए नही मिलता फिल्मों में चांस…

Nargis Fakhri exposed the dark secrets of Bollywood

बालीवुड की दुनिया में कई तरह के राज छुपे होते है, यह दुनिया दूर से खुबसुरत लगती है, लेकिन यहा सभी कुछ सही नही होता है | एक बार फिर से बॉलीवुड की अभिनेत्री ने इस बारे में कुछ खुलासे किये है जो आज हम आपको बताने जा रहे है |

नरगिस फाखरी ने किया बॉलीवुड के काले राजो का पर्दाफाश

आज कुछ लोग स्टार बनने के लिए बॉलीवुड का रुख कर लेता है, लेकिन यहा काम करना इतना आसन नही होता है | यदि आपको छोटा मोटा काम मिल भी जाये तो बॉलीवुड में अपनी पहचान बना पाना बहुत मुश्किल है |
यहा आपको डायरेक्टर को खुश करने के लिए आप किस हद तक जा सकते है | बॉलीवुड में होने वाले कास्टिंग काउच की बात किसी से छिपी नहीं है। इसके बारे में कई मॉडल्स और एक्ट्रेसेस बात कर चुकी हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nargis Fakhri (@nargisfakhri)

नरगिस फाखरी को हम सभी जानते है, उन्होंने ‘रॉकस्टार’ फिल्म में शानदार भूमिका निभाई है | उन्होंने ‘मद्रास कैफे’, ‘किक’ और ‘हाउसफुल 3′ कुछ ऐसी गिनी चुनी फिल्में हैं, जिनका काम सभी को पसदं आया है | लेकिन नरगिस ने बॉलीवुड के कई राजो को बताया है |
हाल ही में नरगिस फाखरी ने पूर्व पोर्न स्टार ब्रिटनी डी ला मोरा के साथ कुछ बातचीत की, जिसमे कई सारी बातचीत की गयी, अपने करियर में आने वाली दिक्कतों पर रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि ‘मुझे किस चीज की भूख है? मुझे फेमस होने की भूख कतई नहीं है। ऐसा नहीं है कि मैं न्यूड पोज दे दूं या फिर कुछ अन्य चीजें या फिर डायरेक्टर के साथ सो जाऊं। इस तरह के चलते मेने कई बड़े अवसर गवा दिए।

नरगिस ने कहा कि ‘मैं बॉलीवुड में यह सोचकर खुश हो जाती हूं, क्योंकि यहां सेक्स सीन्स नहीं होते हैं। उन्हों बताया की मॉडलिंग करते समय उन्हें कई बार टॉपलेस और नेकेड शॉट्स के ऑफर आये है, लेकिन यह सब करने के लिए में कंफर्टेबल नहीं हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top