बच्चे की इतनी प्यारी प्यारी बातों के सामने कौन नाराज हो सकता है ….
आजकल हर व्यक्ति की लाइफ काफी भागमभाग हो गई है, ऐसी परिस्थिति में व्यक्ति अपने पारिवारिक सदस्यों को भी पूरा टाइम नहीं दे पाता, परंतु जब परिवार के सब सदस्य यह बात नहीं समझ पाते तब कलह होना स्वभाविक है। वैसे तो सोशल मीडिया पर बच्चों से संबंधित काफी वीडियो वायरल होते रहते है, जिसमें ज्यादातर बच्चों की क्यूट क्यूट सी हरकतें होती है, औऱ इसी के संग कहा जाता है कि अगर आदमी बाहर की दुनिया में परेशान होता है तो घर आने पर सारी तकलीफ बच्चे के साथ भूल जाता है।
क्यूटनेस की कायल हुई दुनिया
इसी सबको आजकल एक वायरल वीडियो में दिखाया गया है एक व्यक्ति बाहर से घर आकर अपनी परेशानियों की वजह से अपनी बीवी से नाराज हो जाता है, यह सारी घटना सामने खड़ी उसकी बेटी देखती रहती है, जैसे ही वह यह सब देखती है वह अपनी मम्मी के पास आती है और अपनी तोतली जुबान में अपनी मम्मा को मनाने की कोशिश करती है, सच यह माहौल इतना प्यारा होता है कि अगर यह किसी के संग यह घटना घटे तो भी वह बच्ची की प्यारी प्यारी बातों में सारी घटनाओं को भूल जाएगा,।
इस वीडियो की समय अवधि 54 सेकंड है, इसे यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है, इस बच्ची का नाम अन्वी है , अभी तक इस वीडियो को 6. 3 लाख लोगों ने देखा है, वही 11000 लोगों ने पसंद किया है, तथा काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है।
एक यूजर ने लिखा ” हे भगवान ऐसी बच्ची सबको दो” वहीं दूसरी यूजर ने लिखा ” भगवान शादी के बाद मुझे भी ऐसी ही बच्ची देना ” एक अन्य यूजर ने लिखा ” घर की शान बेटियां होती हैं ” इस तरह से काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में हार्ट की इमोजीस भी सेंड किए।