जुगाड़ लगाकर नैनो कार को को बना डाला हेलीकॉप्टर, बुकिंग के लिए हो रही है मारा-मारी

viral

भारतीय जुगाड़ का कोई तोड़ नहीं, नैनो कार को बना डाला हेलीकॉप्टर

आजकल शादी का सीजन चल रहा है हर तरफ शादी ब्याह की तैयारी जोरों शोरों से हो रही है, जहां शादी की तैयारी में लोग कार्ड कपड़े गहने आदि चीजों पर विचार करते हैं, वही सबसे अहम मुद्दा यह होता है कि दूल्हा दुल्हन के घर किस तरह से जाएगा, हर व्यक्ति अपने क्षमता से बढ़कर करना चाहता है, कोई अपने दूल्हे को घोड़े से तो कोई कार से ले जाना चाहता है, परंतु वही कुछ लोगों की ख्वाहिश हेलीकॉप्टर से भी जाने की होती है,

परंतु हर व्यक्ति के बजट में यह नहीं आता, अतः कहते हैं ना कि भारतीय जुगाड़ के सामने हर व्यक्ति झुक जाता है, तो ऐसा ही एक व्यक्ति ने जुगाड़ लगाया, और हेलीकॉप्टर ही बना डाला, जिसमें अभी तक 20 लोगों ने बुकिंग भी करा रखी है, और तो और यह हेलीकॉप्टर नैनो कार से बनी है।

दरअसल यह कहानी पश्चिमी चंपारण की है, यहां एक बिहारी मिस्त्री ने कमाल का जुगाड़ किया है, इस मिस्त्री का नाम है गुड्डू, इसने नैनो कार को हेलीकॉप्टर में बदल दिया है, इसमें इसकी कुल डेढ़ लाख की लागत लगी है, बस इसमें एक ट्विस्ट है कि यह आसमान की बजाए सड़क पर दौड़ेगी, और दूल्हे को सीधे दुल्हन के घर पहुंचा देगी, गुड्डू मिस्त्री के अनुसार इसे और हाईटेक बनाने के लिए इसमें अभी ₹2 लाख की और जरूरत होगी।

वही यह लोगों के बीच में ऑन डिमांड है, क्योंकि उनके अनुसार हेलीकॉप्टर हवा के जगह सड़क पर दौड़ेगी, परंतु देखने में तो एकदम हेलीकॉप्टर ही जैसी तो लगेगी , दूसरा दुल्हन के घर में इसका रोब भी पड़ेगा।

अगर इस हेलीकॉप्टर की बात करें तो इस जुगाड़ी मिस्त्री गुड्डू शर्मा ने नैनो कार को इतनी बारीकी से हेलीकॉप्टर का लुक दिया है कि कोई देख कर नहीं कह सकता कि यह असल में नैनो कार है, महंगाई के समय में हर लोग गुड्डू शर्मा के कमाल की तारीफ कर रहे हैं, जिनको अपनी बारात हेलीकॉप्टर में ले जाने का सपना था, उनके लिए सड़क पर चलने वाला हेलीकॉप्टर एक उम्मीद जरूर बन गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top