मिलिए नन्हीं रिपोर्टर से… रिपोर्टिंग का अंदाज दिल जीत लेगा -video

मिलिए नन्हीं रिपोर्टर से... रिपोर्टिंग का अंदाज दिल जीत लेगा

इंटरनेट पर कुछ ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं। जिससे बार-बार देखने का दिल करता है और वह वीडियो अगर छोटे बच्चों का हो तो बड़ा ही मजेदार लगता है। छोटे बच्चों की फनी सी हरकतें काफी ज्यादा सुंदर होती हैं। जिन्हें देखने के बाद हंसी भी आती है। ऐसे वीडियोस यूजर्स भी देखना पसंद करते हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी खो देते हैं।

ऐसे में इन दिनों एक नन्ही सी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है।या नन्ही सी बच्ची कश्मीर की है जो रिपोर्टिंग कर रही है। यह वीडियो सभी को पसंद आ रहा है और सब इस पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं।वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकेंगे कि एक बच्चु के हाथ में माइक है। वह जोशीले अंदाज में रिपोर्टिंग करना शुरु करती है

बच्ची के पीछे खराब सड़क दिख रही है। वीडियो में बच्ची कहती है आप देख सकते हैं कितनी गंदी है यह रोड, वह आगे बताती है कि दोनों तरफ से रोड काफी खराब है फिर धीरे-धीरे वह पीछे भी जाती है और जाते-जाते कैमरे में रोड को दिखाते हुए रोड की तरफ इशारा करते हुए कहती है कि बारिश के कारण सड़क कितनी खराब हो गई है। मेहमान भी इस रूट से नहीं आ जा सकते हैं।

इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। इससे साजिद युसूफ शाह नाम के पेज पर देखा जा सकता है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है मिली है #कश्मीर घाटी के सबसे युवा पत्रकार से।

इस वीडियो में बच्ची ने आगे भी कहा है पानी वाली और बारिश से रोड खराब हो गई है। इतना ही नहीं लोग कचरे फेंक रहे हैं। रोड की ऐसी हालत है कि इस पर सही से चला ही नहीं जा सकता है। इस बच्चे की रिपोर्टिंग करने का अंदाज लोगों का दिल जीत लिया है। बच्चे की रिपोर्टिंग अंदाज के लोगों ने तारीफ भी की है और साथ में उसका शुक्रिया भी किया कि नन्हीं रिपोर्टर ने एक बेहतरीन खबर दी है।


वैसेआपको कैसा लगा इस नन्हीं रिपोर्टर की रिपोर्टिंग कमेंट बॉक्स में लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top