नंदी महाराज नहीं अपने भक्तों के हाथों पानी पीकर उनकी श्रद्धा को दिया पूरा विश्वास
सोशल मीडिया पर एक खबर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है कि मध्य प्रदेश के कई शहर में एक बार फिर देवी मां की प्रतिमाएं जल को पी रही है, जैसे ही यह खबर आम लोगों तक पहुंची मंदिर में भीड़ उमड़ पड़ी, कई साल पहले भी ऐसी ही एक खबर सुनने को मिली थी पर लोग इसे अंधविश्वास बता रहे थे तो कुछ लोग इन्हें वैज्ञानिक कारण,
मध्यप्रदेश के इंदौर और खंडवा में प्रतिभाओं के दूध पीने की खबर जैसे ही आई लोग मंदिर की तरफ जाने लगे कई लोग यह देखने दे उमड़ रहे थे कि इस बात में कितनी सच्चाई है, इंदौर के मल्हारगंज और सुख लिया ग्राम और धार रोड के मंदिर में सबसे ज्यादा या भीड़ देखी गई धार रोड स्थित हरिओम नगर में नैना देवी का एक मंदिर है जिसमें लोग नंदी की प्रतिमा को जल पिलाने के लिए उत्सुक नजर आए, कई लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं तो कई लोग इसे अंधविश्वास।
मालवा तथा निमाड़ क्षेत्र के भी कई शहरों में ऐसी सूचना आ रही है लोगों का कहना है कि यह कोई अपना नहीं है ऐसा मंदिर में हो रहा है नंदी की प्रतिमा वाकई जलती रही है, चम्मच भर के पानी जैसे ही उनके मुंह के पास लाते हैं वह पानी अपने आप गायब हो जा रहा है।
यह घटना सबसे पहले मंदसौर शहर के बाफना जाने वाली गली में से स्थित महादेव मंदिर से शुरू हुआ, फिर पूरे जिले में या घटना सुनने को मिलने लगी। इसी जिले के ही सुवासरा सीतामऊ की राधा बावरी मंदिर में भी काफी लोग पहुंचने लगे।