सोशल मीडिया पर हमे आए दिन कई वायरल वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसमे सबसे ज्यादा डांस विडियो को देखा जाता है I अब इसी बीच एक नयी दुल्हन और उसके साथ उसकी ननद का विडियो सामने आया है, जो की काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो हरियाणवी गाने ’52 गज का दामन’ (52 Gaj Ka Daman) पर शानदार डांस करती हुई नजर आ रही है I
आपने अभी तक इस गाने पर कई तरह के डांस वीडियो देखे होंगे जो कि काफी खूबसूरत होंगे लेकिन, हम जो आज आपको डांस वीडियो दिखाने जा रहे हैं उसको देखकर आप पुराने वाले डांस वीडियो को भूल जाएंगे I इस वीडियो में आप देख सकते हैं, कि किस तरह से नई नवेली दुल्हन अपने नाम के साथ एक कमरे में डांस करते हुए देखी जा सकती है I इन दोनों ने इस गाने पर काफी खूबसूरती से डांस किया है जिसको सभी लोग आज काफी पसंद कर रहे हैं I
वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से नई दुल्हन लाल साड़ी में डांस करते हुए नजर आ रही है, यह अकेले नही है, बताया जा रहा है, की उनके साथ एक और लड़की जो डांस करते हुए देखि जा रही है, वह उसकी ननद है, दोनों ने मिलकर इस ’52 गज का दामन’ के गाने पर जबरदस्त डांस किया है I देखा जा सकता है, की इस वीडियो को उनके घर में बनाया हुआ, जो किसी ने डांस करते हुए शूट किया है और इस वीडियो को यूट्यूब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है ी
आपको बता दे की इस ननद और भाभी के डांस वीडियो को अब तक 80 लाख से ज्यादा लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर देखा गया है I इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने खूब तारीफ की है. यह वीडियो youtube पर byohbaraat नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है I इस वीडियो को अभी तक एक लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं I आप भी इस डांस वीडियो को एक बार जरुर देखें और अपने कमेंट कमेंट बॉक्स में जरुर दें I