अभी शादी का सीजन चल रहा है, इस समय सोशल मीडिया पर शादी से संबंधित काफी वीडियोस वायरल हो रहे हैं, जिसमें कई जगह मेहंदी हल्दी से लेकर विदाई तक की की रस्म को दिखाया जा रहा है, पर हम यहां बात कर रहे हैं जब बारात घर के लड़की के घर दरवाजे पर आकर लगती है तो उस समय घराती तथा बराती के बीच एक डांस का कंपटीशन होता है, उसी से संबंधित एक वायरल वीडियो काफी तेजी से प्रसिद्ध हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि जब बराती घर के दरवाजे पर आती है , तब वहां पर मौजूद घराती के संग जमकर नागिन डांस होता है, वैसे तो लोग कई तरह के डांस करते हैं परंतु इंसानों के बीच नागिन डांस काफी मजेदार देखा जा रहा है, और अगर इस डांस में कोई तल्लीन हो जाए तो देखने वाले को काफी मजा आता है, ऐसा ही कुछ इस वीडियो में देखने को मिल रहा है, एक लड़का जो कि बीन बजा रहा है तथा दूसरा लड़का नागिन बनकर डांस कर रहा है, नागिन वाले लड़के की एनर्जी लेवल काफी हाई है, इस वीडियो की समय अवधि 4 मिनट 9 सेकंड है, परंतु इस पूरे डांस के समय में वह लड़का लगातार डांस करता ही जा रहा है।
इस डांस को यूट्यूब पर Ajeet Saroj ने शेयर किया है। इसे अभी तक 86000 लोगों ने देखा और 800 लोगों ने पसंद किया तथा काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की,एक यूजर ने लिखा” गजब क्या मस्त डांस है “” वही दूसरे युद्ध में लिखा ” इच्छाधारी नाग है क्या ” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ” मजा आ गया ” इस प्रकार कमेंट सेक्शन में काफी लोगों ने उस इच्छाधारी सांप की ( लड़के की ) डांस की प्रशंसा की तथा रोने वाला इमोजी भी बना कर सेंड किया।