राजस्थान में नाग की मौत के बाद नागिन ने जो किया, उसे देखकर सभी लोग कांपने लगे

viral news

प्रेमी युगल नाग नागिन की अद्भुत प्रेम कहानी नाग की मृत्यु के बाद जाने क्या हुआ नागिन के साथ

आज तक हम लोगों ने फिल्मों में ही देखा था कि नाग तथा नागिन में से किसी की एक की मृत्यु हो जाती है तो उसका पार्टनर पूरे लोगों से बदला लेता है।ऐसी ही एक कहानी जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के बांसवाड़ा गांव में देखने को मिला, जहां के लोगों ने नाग तथा नागिन की एक अद्भुत प्रेम कथा देखी, हुआ यह कि गांव के लोगों ने बताया कि गांव के ही पास एक सुनसान जगह पर एक विशालकाय सांप किसी कारण से मृत्यु को प्राप्त हो गया था।

नाग-नागिन की कहानी ज्यादातर हम लोग फिल्मो में देखते है मगर वहीं पास में एक नागिन बैठी थी लोगों की जिज्ञासा बढ़ी तो उन्होंने लगातार तीन दिन तक उसे देखा कि वह नाग के ही पास भूखी प्यासी नागिन बैठी रही। नागिन को बचाने के लिए गांव के लोगों ने उसे दूध पिलाने की कोशिश की परंतु नागिन ने वह दूध ग्रहण नहीं किया।

और अंत में तीसरे दिन नागिन की भी मृत्यु हो गई, इस अद्भुत प्रेम कथा के बारे में जैसे ही लोगों को पता चला वह नाग तथा नागिन को देखने के लिए एकत्रित होने लगे। तथा नाग नागिन की शव पूजा अर्चना भी करना शुरू कर दिया ग्रामीणों का कहना है कि नाग नागिन की प्रेम कथा के अंत की जगह पर नाग नागिन की समाधि बनाएंगे और उसी स्थान पर मंदिर बनाया जाएगा जिसमें दोनों के अद्भुत प्रेम की पूजा-अर्चना होगी ।

यह जानकारी सभी न्यूज़ साइट के द्वारा प्राप्त की गई है https://dammcoolboy.com/ तथा विष्णु पुराण का इससे कोई लेना देना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top