अब मुंबई पुलिस पर देखने को मिला Pushpa का फीवर, श्रीवल्ली सॉन्ग पर बैंड ने दी धमाकेदार परफॉर्मेंस, देख विडियो I
साउथ इंडियन फिल्म पुष्पा के सॉन्ग श्रीवल्ली का खुमार आपको आज हर जगह पर देखने को मिल जाएगा I इसके आपको कई विडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल जायेगे, स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का क्रेज दुनियाभर के बड़े से बड़े क्रिकेटर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर पर भी देखने को तो मिला ही है, लेकिन इसका खुमार आपको मुंबई की पुलिस पर भी आपको देखने को मिल जाएगा I
हाल ही में इन दिनों सोशल मीडिया पर आपको खाकी वर्दी में पुलिस का विडियो देखने को मिला जायेगा जिसमे मुबंई पुलिस द्वारा इस बंद बजाय गया है I महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस के जवान पुष्पा फिल्म के सॉन्ग श्रीवल्ली पर धमाकेदार परफॉर्मेंस देते दिख रहे हैं, जो की काफी जोरदार है और सबको काफी पसंद भी आ रही है I
साउथ इंडियन फिल्म के स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का क्रेज दुनियाभर के बड़े से बड़े क्रिकेटर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर पर देखने को मिल रहा है I सोशल मीडिया पर फिल्म के धांसू डायलॉग्स और स्टेप्स पहले ही आग लगा चुके हैं, अब इस्कड़ी में महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस का भी नाम जुड़ चुका है I
इस विडियो को मुंबई पुलिस ने शेयर किया है, जिसमें पुलिस के जवान बैंड को फिल्म पुष्पा के पॉपुलर सॉन्ग श्रीवल्ली पर परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं I इसमे आप देख सकते है, की किस तरह से जवान बांसुरी, तुरही, सैक्सोफोन समेत शहनाई के साथ-साथ कई म्युजिक इंस्ट्रुमेंट बजाते दिख रहे हैं I
इस विडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए मुबंई पुलिस ने कैप्शन में लिखा, ‘खाकी स्टूडियो रुखेगा नहीं! हमने मुंबईकर्स को ‘श्रीवल्ली’ की धुन पर थिरकते देखा और इसमें शामिल होने का फैसला किया ी
पुलिस द्वारा दी गयी इस परफोर्मेंस से लोग काफी खुस है और एस विडियो को लाइक्स और व्यूज काफी मिल रहे है I यूजर्स बढ़चढ़ इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और तारीफ कर रहे है I एक यूजर ने लिखा, ‘इस तरह की प्रतिभा के साथ, हमें यकीन है कि मुंबई पुलिस लंबे समय तक हम सभी को उनकी धुन पर नचाती रहेगी’ इस तरह की कई प्रतिक्रिया आपको इस पर देखने को मिल जायेगी