टीवी की नागिन मौनी रॉय आईएम दिनों अपने मालदीव हॉलीडे से वापस आई हैं, उसके बाद उन्होंने अपनी हॉट तस्वीरे शेयर की है | वह से आने के बाद भी मोनी रॉय छुट्टियों के दिन याद कर रही है और अपने फोटो को शेयर कर रही है |
उन्होंने अपने एक के बाद एक थ्रौबेक फोटो शेयर की है, जिसमें उनका बेहद बोल्ड और हॉट अंदाज देखने को मिल रहा है | यह फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वाइरल हो रही है |
यह एक्ट्रेस हमेशा अपने फेंस के बिच फोटो और विडियो शेयर करके सुर्खियों में बनी रहती है | इसी कड़ी में एक्ट्रेस ने एक बार फिर से अपनी बोल्डेस का नजारा दिखाय है जिसमें उनका हुस्न कहर बनकर टूट रहा है |
View this post on Instagram
जो तस्वीरे मौनी ने हाल ही में शेयर की उसमे वह ब्लू रंग की बिकिनी में नजर आ रही हैं | जिसमे वह काफी हॉट लग रही है, इन तस्वीरों के उनके फैंस दीवाने हो रहे हैं और उन्हें काफी पसदं भी कर रहे है |
दूसरी तस्वीर में आप देख सकते है की, किस तरह से एक्ट्रेस बेपरवाह रेत पर लेटी है और किताब पढ़ रही हैं और साथ ही मौसम का आनंद ले रही हैं | तस्वीरों के साथ में मौनी रॉय ने कैप्शन में लिखा, है की ‘बाहर बहुत गर्मी थी और मैं अंदर बैठी कोई गाना सुन रही थी, या शायद ये कोई कविता थी |
उन्होंने अपने छुट्टियों की मालदिव की कई सारी फोटो को शेयर किया है | मौनी ने सालों पहले टीवी को अलविदा कह दिया था और वो अब बॉलीवुड की तरफ जा चुकी हैं | उनकी एक और फिल्म आने वाली है जिसमे वह रणबीर और आलिया के साथ दिखाई देगी | इस फिल्म का नाम ब्रह्मास्त्र है, इसके साथ ही वह अन्य प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही है |