माँ की ममता ने बचायी बच्चे की जान, जब गिरने लगी दीवार, तभी मां ने कर दिया कुछ ऐसा – देखिए ये Video

माँ की ममता ने बचायी बच्चे की जान, जब गिरने लगी दीवार

माँ की ममता को हम सभी जानते है की वह अपने बच्चे के लिए किसी भी मुसीबत से लड़ जाती है | मां जितना अपने बच्चे को प्यार करती है, उस तरह से शायद ही कोई उसे कर सकता है | आज सोशल मीडिया पर माँ की ममता का एक ऐसा ही विडियो वाइरल हो रहा है, जिसमे एक माँ अपने बच्चे की जान बचा लेती है |

इस विडियो में आप देख सकते है की किस तरह से अपने बच्चे को बचाने के लिए एक माँ अपनी जान की परवाह तक नहीं कर रही है | इस विडियो को अभी तक हजारों लाखों लोग देख चुके हैं और बड़ी संख्या में इसे पसंद किया जा रहा है |

यह विडियो ज्यदा बड़ा नही है, बस कुछ सेकंड का है, जिसमे एक मां अपने बच्चे को लिए एक दीवार के करीब बैठी है, उसी समय उसे लगा की यह दिवार गिरने वाली है और कुछ लम्हे में दीवार सचमुच नीचे गिरने लगी जिसकी ईटे बच्चे पर आने लगती है, तभी मां बच्चे के उपर आ जाती है और ईंटों को अपने ऊपर गिरने देती है और अपने बच्चे को उसके निचे सुरक्षित बचा लेती है |

इस वीडियो को ट्विटर हैंडल पर आईएफएस सुशांत नंदा ने शेयर किया ह | विडियो को अभी तक 11 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है | उन्होंने विडियो के साथ लिखा की “दुनिया को मां की जरुरत है” ऐसे ही एक यूजर ने लिखा- मां होती ही है ऐसी | इस तरह के कई कमेंट आप इस पर देख सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top