सोशल मीडिया पर आपको रोजाना कई तरह के डांस वीडियो को देखने का मौका मिलता है | इन दिनों एक ऐसा ही डांस वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है | इस वीडियो में एक मां एकॉन के 2004 के बोनैन्जा सॉन्ग पर डांस करती दिख रही हैं, जो की लोगो को काफी पसंद आ रहा है |
कुछ समय पहले वाइरल हुई, पूनम सुशन तो याद होंगी, जिन्होंने ऑनलाइन वायरल हुए एक वीडियो में लेजी लैड पर डांस किया था |उनका वह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था | इस बार दोबारा उनका एक नया वीडियो वाइरल हो रहा है |इस वीडियो में उन्होंने एकॉन के बोनैन्जा पर अपने डांस मूव्स से सभी को चौंका दिया है | यह गाना 2004 में रिलीज़ हुआ था, उनका यह वीडियो इस समय इंस्टाग्राम यूजर्स के बीच काफी पसंदीदा बन गया है | देसी मां पूनम सुशन वायरल हो रहे इंस्टाग्राम ट्रेंड से खुद को रोक नहीं पाईं और उन्होंने ये वीडियो बना लिया |
देखें वीडियो –
View this post on Instagram
वायरल हो रही क्लिप में, पूनम सुशन गाने की बीट पर थिरकती हुई दिखाई दे रही हैं | उसके जोशीले डांस मूव्स सभी को बेहद पसंद आ रहे हैं | देसी मां ने पूरे जोश के साथ नृत्य किया और यहां तक कि उत्साहित नंबर का हुक स्टेप भी दिखाया | उनके इस डांस वीडियो ने सभी का दिल जीत लिया है, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर काफी लोग लाइक्स और कमेंटस भी कर रहे है |
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है | आप सभी वीडियो को punamsushan के पेज पर देख सकते हैं. अभी तक इस इसे 2 लाख से ज्यादा बार देखा गया है, नेटिज़न्स देसी मां के प्रदर्शन से पूरी तरह प्रभावित हुए और उन्होंने इसे ‘शानदार’ बताया. आप सभी को बता दें लोग एकॉन के बोनैन्जा पर काफी रील्स बनाते दिख रहे हैं | लोग पूनम के इस वीडियो पर काफी प्यार बरसा रहे हैं और उनको आफी फिट बता रहे है |