Viral Video: मां-बेटे की जोड़ी ने किया Manike Mage Hithe पर डांस, लोगों ने बरसाया प्यार

मां-बेटे की जोड़ी ने किया Manike Mage Hithe पर डांस

सोशल मीडिया पर आपने कुछ समय पहले माणिके मगे हिते गाने को जरुर सुना है जिसमे कई लोगो ने काफी डांस भी किया है | आज हम आपको इसी आने पर एक मां और बेटे का डांस करते हुए एक प्यारा सा वीडियो दिखने जा रहे है जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वाइरल हो रहा है | आपको बता दे की माणिके मगे हिते सोंग को सिंगर योहानी दिलोका डी सिल्वा (Yohani Diloka De Silva) ने कुछ महीने पहले यूट्यूब पर जारी किया था उसके बाद से यह लोगो को काफी पसंद आया और लोग इस पर जमकर थिरके भी |

गाने के प्रति दीवानगी थमने का नाम नहीं ले रही है और इस पर कई बॉलीवुड हस्तियों से लेकर इंस्टाग्राम प्रभावितों तक, हर कोई इस सॉन्ग में डूबा हुआ दिखाई दे रहा है | इस पर आपको कई तरह की रील्स भी दिखाई देगी | अब इसी कड़ी में एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां-बेटा इस सॉन्ग पर डांस करते दिख रहे हैं, उनका ये वीडियो सभी को बेहद लुभा रहा है साथ में लोग प्यार भरे कमेंटस कर रहे हैं |

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sohan Sharma (@sohan1606sharma)

इस वायरल वीडियो को अभी तक तक हजारों लाइक्स मिल चुके हैं और लगातर यह लोगो द्वारा पसंद भी किया जा रहा है | इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म sohan1606sharma नामक पेज पर शेयर किया गया जिसमे मां-बेटे को इस सिंहली गाने पर झूमते हुए देखा जा सकता है

आपको बता दें कि इन माँ बेटे की जोड़ी ने डांसिंग स्किल्स से इंटरनेट पर पूरी तरह से धूम मचा दी है इसमे वह अपने पूरे प्रदर्शन के दौरान मुस्कुराते रहे और यह स्पष्ट था कि वे अपने प्रदर्शन का आनंद ले रहे थे और बेहतरीन डांस करते हुए देखे जा सकते है | इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में आपको की कई शानदार कमेंट भी देखने को मिलेगे | इस गाने को अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, प्रियंका चोपड़ा सहित कई सेलेब्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था और आज भी यह लोगो का पसंदीदा सोंग बना हुआ है | ये गाना श्रीलंकाई सिंगर योहानी दिलोका डी सिल्वा ने गाया है, जिसके बाद यह गाना श्रीलंका से ज्यादा भारत में वायरल हुआ है और अब इस गाने को लिरिक्स को हर कोई गुनगुना रहा है | आप भी इस गाने के कई विडियो सोशल मीडिया पर देख सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top