हम सभी जानते है की, जब कोई अपना पसंदीदा शो टीवी पर आ रहा होता है और ऐसे में कोई अन्य आकर टीवी चेनल को बदल देता है, तो उस पर किस तरह से गुस्सा आता है | जाहिर-सी बात है कि रिमोट को लेकर आप दोनों के बीच छीना-झपटी शुरू हो जाएगी | लेकिन आज हम आपको इसी तरह का एक वीडियो के बारे में बता रहे है, जिसमे लड़ते माँ बेटे के बिच किस तरह से कुत्ते ने आकर बिच बचाव किया |
इन दिनों यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है | इसमे मां-बेटे एकसाथ टीवी देख रहे होते हैं और उसी दौरान दोनों में रिमोट को लेकर छीना-झपटी शुरू हो जाती है | स दौरान उनके बीच में बैठा उनका पालतू कुत्ता जो कुछ भी करता है, वह सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत रहा है जिसको देखकर कई लोग इसे पसंद भी कर रहे है |
इसमे आप देख सकते है की, किस तरह से मां और बेटा एक सोफे पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं | आप देख सकते हैं कि दोनों के बीच में उनका पालतू कुत्ता भी बैठा हुआ है | तभी मां-बेटा किसी बात पर रिमोट को लेकर छीना-झपटी करने लगते हैं उसके बाद रिमोट को लेकर दोनों में झगडा शुरू हो जाता है | इस बिच उनके बीच में बैठा कुत्ता परेशान हो जाता है और कुछ ऐसा करता है जिससे वह सभी को पसंद आने लगता है |
देखें वीडियो –
Good boy.. 😅 pic.twitter.com/CUERuh45SL
— Buitengebieden (@buitengebieden_) December 17, 2021
वीडियो में आप देख सकते है, की डॉगी बेटे के हाथ से रिमोट को छीनकर मां को दे देता है. इसके बाद बड़े ही आराम से अपनी जगह पर बैठ जाता है | कुछ सेकंड बाद बेटा फिर वही हरकत करता है, अब जो कुत्ता करता है, वो देखने लायक है | जब बेटा वापस रिमोट लेंने लगता है तो वह उसे लेने नही देता है | आप पूरी घटना इस विडियो में देख सकते है |
आपको बता दे की यह क्यूट सा वीडियो ट्विटर पर @buitengebieden_ नाम के हैंडल से शेयर किया गया है | इसमे यूजर ने कैप्शन में लिखा है, ‘गुड बॉय.’ यह वीडियो लोगों को कितना पसंद आ रहा है, ट्विटर पर पोस्ट को 25 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और लगातार इसको पसंद किया जा रहा है | आप भी इस विडियो को देख सकते है और अपने कमेंट यहा पर कर सकते है |