मोरनी का अंडा लेना चाहा शख्स, मोर आके पटक पटक के मारा- वीडियो वायरल

MORANI KIA ANDA

वैसे तो सोशल मीडिया पर आए दिन हंसी मजाक से संबंधित काफी वीडियोस देखने को मिलते हैं परंतु कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं जिसमें व्यक्ति जैसा करता है उसका फल उसे तुरंत ही मिल जाता है, अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें व्यक्ति को अपनी करने की सजा तुरंत मिलती दिख रही है।

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि, एक मोरनी अपने अंडे को सेह रही है, वही दूर खड़ा एक आदमी इस फिराक में है कि जैसे ही मोरनी वहां से हटे हुआ उसका अंडा लेकर भागे, उसे यह मौका मिल भी जाता है, पर वजह से ही अंडा उठाने लगता है दूर बैठा हुआ मोर उसकी यह हरकत को देख उस पर बड़ी तेजी से झपट्टा मारकर अपनी मोरनी के अंडे को बचा लेता है।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर beautifulfulgram – to ने शेयर किया है, इस वीडियो को अभी तक 1. 8 मिलियंस लोगों ने देखा, तथा पसंद किया है वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है, एक यूजर ने लिखा ” good! well deserved ” वही दूसरे यूजर ने लिखा ” मुझे तो वीडियो में दोनों मोर ही नजर आ रहे हैं ” वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा ” लालच ने इंसान को अंधा बना दिया, वही काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में उस आदमी की निंदा की

 

View this post on Instagram

 

A post shared by natural video (@beautiffulgram_to)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top