टर्की मुर्गे को हल्के में ले भीड़ गया मोर, मगर पड़ा भारी देखे वीडियो

mor fight

सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों से संबंधित काफी वीडियोस वायरल होते रहते हैं, सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टर्की मुर्गी तथा मोर को आपस में लड़ते हुए दिखाया गया है l

वैसे तो मोर और टर्की पक्षी दोनों आपस में एकदम विपरीत होते हैं, जहां तक मोर की बात है तो मोर भारत का राष्ट्रीय पक्षी है और पक्षियों के तीतर परिवार से संबंधित एक सुंदर पक्षी है, इसके शरीर के पीछे एक आकर्षक एवं सुंदर पूछ होता है तथा सिर पर काले नीले यह भूरे रंग का एक मुकुट होता है। इसकी लंबाई 7.5 फ़ीट या 2.3 मीटर तक होती है, इसकी पूंछ की लंबाई 4 से 5 फीट लंबी होती है मोर का वजन 9 से 13 पाउंड के बीच होता है, आस्थान इसकी उम्र 10 से 25 साल तक की होती है।

यदि हम तुर्की पक्षी की बात करें तो या एक रंगीन पक्षी है, यह सबसे पहले अमेरिका में देखा गया था, इन की दो प्रजातियां होती है, एक जंगली तुर्की और दूसरा

ओसेलेटोड तुर्की,

नौटंकी का एक निश्चित मांसल हिस्सा होता है जो उसकी चोच के ऊपर लटका होता है मोर की तरह नर टर्की की मादाओं की तुलना में बहुत अधिक रंगीन होते हैं,
नर्तकी की लंबाई 100 से 120 सेंटीमीटर होती है। इसका वजन लगभग 11 से 24 पाउंड होता है जबकि मादा टर्की की लंबाई 75 से 95 सेंटीमीटर और वजन लगभग 5.5 से 11 पाउंड होता है।इनकी उम्र 6 से 7 साल तक होती है, कुछ विशेष परिस्थिति में यह 10 साल तक जीवित रह सकते हैं।

वायरल वीडियो में दोनों पक्षियों की लड़ाई तो दिखाई गई है परंतु कौन जीता तथा कौन हारा या अंत तक नहीं सिद्ध हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top