सोशल मीडिया पर आए दिन तरह तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें कई इंसानो के होते हैं तो कई जानवरों के, कुछ वीडियोस तो इतने मजेदार होते हैं कि देखने के बाद आदमी का हसते हसते लोट पोट हो जाना स्वभाविक होता है, सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर और एक बच्ची नजर आ रहे हैं, इस वीडियो को देखने के बाद लोग काफी हंस रहे हैं l
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक बच्ची एक खटिया पर बैठकर मोबाइल के संग खेल रही है तभी वहां पर एक बंदर मामा आ जाते हैं और बच्ची से मोबाइल छीन लेता है , बच्ची पहले थोड़ी देर के लिए बंदर को देखती है फिर मोबाइल को बंदर से छीन लेती है, थोड़ी देर तक बंदर से बच्ची और बच्ची से बंदर मोबाइल की छीना झपटी करते नजर आ रहे हैं, यह सीन वाकई मजेदार था, जिसे देखने के बाद काफी हंसी आ रही है l वीडियो को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि बंदर बच्चे के माता पिता की तरह व्यवहार कर रहा है, जैसे कह रहा हो कि मोबाइल बच्चों के लिए नहीं है l
वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर@jagadeeshmadinenenimadineni के अकाउंट में शेयर की हैl इस वीडियो को अभी तक एक लाख 38 हजार लोगों ने देखा है, वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है, एक यूजर ने लिखा ” मैडम जी बच्चों को मोबाइल क्यों देते हो, ” वही कमेंट सेक्शन में काफी लोगों ने हंसने वाले इमोजीस बनाकर सेंड किया है।
View this post on Instagram
और भी जाने
धुप में खेल रहा था बच्चा तभी, बन्दर आकर करने लगा खेल- वीडियो