बन्दर सील बट्टा देखते ही लगा मसाला पीसने, थोड़ी सी गलती हुई पर जो हुआ मजा आ गया

viral video

आजकल की लड़कियां जहां पारंपरिक परिधान सभी चीजों से भगति नजर आ रही है। ऐसे में एक वीडियो खासी तेजी से वायरल हो रहा है जो कि उनके लिए प्रेरणा का स्रोत साबित हो सकता है।

आइये देखते है वायरल वीडियो 

वैसे तो हम लोगों ने सोशल मीडिया पर बंदर से संबंधित काफी हंसी मजाक के वीडियो देखे हैं,। वही बचपन में एक कहानी भी सुनी थी जिसमें एक टोपी वाले के सारे टोपी को बंदर लेकर पेड़ पर चढ़ गया था।अपनी टोपी को पाने के लिए उस व्यक्ति ने जैसे ही उसके ऊपर एक इटा फेका ।वह उसकी नकल करते हुए अपनी सारी टोपी एक-एक करके फेंकने लगे और उस आदमी को अपनी सारी टोपी मिल गई। इस कहानी से यह सिद्ध होता है कि बंदर नकची होते हैं आदमी के हर काम का अनुसरण करते हैं।

सोशल मिडिया पर बन्दर की हरकते हुई वायरल 

ऐसा ही कुछ वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक बंदर आज से पहले किसी को मसाला पीते हुए देखा होगा। बस उसी की कॉपी करते हुए बड़े ही अच्छे से मसाला पीसते दिखाया गया है। उसके बाद वह घर के अंदर जाता है जहां पर मोबाइल रखा हुआ है फिर वह मोबाइल को भी छूता है, ऑन करता है। तभी घर का कुत्ता भी आ जाता है और वह उससे मोबाइल छिनानै की कोशिश करता है दोनों की जुगलबंदी देखने में काफी अच्छी लग रही है।

देखें वीडियो 

इस मस्ती से भरे वीडियो को हम सोशल मीडिया के अकाउंट यूट्यूब के चैनल I love animals Rani पेज पर देख सकते हैं।इस वीडियो को अभी तक 5 दशमलव 400000 लोगों ने देखा।वही 2.8 हजार लोगों ने पसंद किया।इसी के संग काफी लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” यह बंदर वाकई कमाल का है ” वही दूसरे यूजर ने लिखा ” वाह बिटिया रानी तो बहुत काम कर रही है ” इस तरह से काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में इस बंदरिया के काम की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top