सोशल मीडिया पर जानवरों के काफी वीडियो वायरल होते हैं, जिसमें कई बार कुत्तों का भी वीडियो भी दिखाया जाता है वैसे तो ज्यादातर कुत्तों के काफी क्यूट क्यूट हरकत वाली वीडियो वायरल होते रहते हैं, इन कुत्तों में एक प्रजाति है शेफर्ड, जो कि काफी खतरनाक माना जाता है। वह किसी भी अनजान व्यक्ति को देखता है तो उसे काट लेता है,।इसी प्रकार बंदर एक मजाकिया जानवर के रूप में जाना जाता है,। उसकी एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, परंतु अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि एक शेफर्ड कुत्ते तथा बंदर के बीच का है।
कुत्ते के साथ ने बन्दर ने अजीब हरकत
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक शेफर्ड कुत्ता छत के मुड़ेर पर आकर खड़ा हो जाता है , तभी सामने से एक बंदर आ जाता है, पहले तो शेफर्ड उस पर नाराज होता है, फिर उन दोनों के बीच दोस्ती हो जाती है, बंदर उस कुत्ते के गले में हाथ डालकर मस्ती करता है, दोनों इस तरह से मस्ती करते हैं जैसे दो दोस्त आपस में खेलते हैं। यह वीडियो देखकर काफी मजा आता है जैसे लगता है कि एक खूंखार जानवर कैसे एक बंदर के सामने अपने आप को समर्पित कर रहा है।
वायरल हुआ बेहद ही मजेदार वीडियो
वायरल वीडियो को हम सोशल मीडिया के fb पर देख सकते हैं, जहां काफी लोगों ने इस वीडियो को देखा, पसंद किया वहीं पर कमेंट सेक्शन में जाकर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर थी, एक यूजर ने लिखा ” यहां पर यह स्लोगन कुत्ते से सावधान सही नहीं बैठ रहा है ” वही दूसरे यूजर ने लिखा ” अरे कुत्ते के रहते घर में अनजान आदमी कैसे आ गया ” वही काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में कुत्ते तथा बंदर की दोस्ती पर हंसी उड़ाई।
देखें वायरल वीडियो