पुलिस थाने के बाहर से बंदर ने उड़ाए 3 लाख रुपये, तैनात होमगार्ड्स की सूझबूझ से बरामद किय।

पुलिस थाने के बाहर से बंदर ने उड़ाए 3 लाख रुपये

आपने कई तरह की चोरियों और चोर के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपको एक बंदर द्वारा की गयी चोरी की घटना को बताने जा रहे है। जिसने 3 लाख रूपए की चोरी की, आइये जानते है इस अनोखी चोरी के बारे में।

यह घटना उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की यहां के एक सिपाही जो थाने पर तैनात है, इनकी आज सभी बहुत तारीफ़ कर रहे है। वह इसलिए की शनिवार को पुलिस थाने में आए एक शख्स की बाइक पर एक झोला था, जिसमें तीन लाख रुपये रखे हुए थे। जिसे वहा पर घूम रहें एक बंदर बाइक से उन्हें उड़ा ले गया। लेकिन थाने पर मौजूद 2 होमगार्ड्स ने जब इस बंदर की करतूत को देखा तो दोनों होमगार्ड्स ने उन बंदरों का पीछा किया और बंदर के हाथ से थैला छीन लिया।

पुलिस थाने के बाहर से बंदर ने उड़ाए 3 लाख रुपये
जब होमगार्ड के सिपाही ने उस थैले को देखा तो उसमें रुपए की गड्डियां निकलीं और रुपए भी कम नहीं थे पुरे तीन लाख रुपय थे। इसके बाद होमगार्ड्स ने बाइक मालिक को उसके पैसे लौटा दिए। आज होमगार्ड्स की इस सजगता के कारण उस इंसान के 3 लाख सुरक्षित बच गए। अपने काम के प्रति कर्तव्य परायणता और ईमानदारी को लेकर आज सभी उनकी सराहना कर रहे है।

पुलिस थाने के बाहर से बंदर ने उड़ाए 3 लाख रुपये
यह मामला हरदोई के सांडी थाने से जुड़ा हुआ है, यहां शनिवार के दिन थाना दिवस चल रहा था, जिसमे यह शख्श भी आया हुआ था। यह व्यक्ति बमटापुर गांव का रहने वाला था जिसका नाम आशीष कुमार सिंह उर्फ डब्लू था। जो थाना पहुंचने के बाद अपनी बाइक को खड़ा करके थाने के अंदर चला गया। जिसके बाद उनकी बाइक मैं लगी डिग्गी से एक बंदर उसमें रखा झोला निकालकर भाग गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top