मोनालिसा सोशल मीडिया पर हमेशा कुछ ना कुछ फेंस के साथ शेयर करती रहती है | उन्होंने इन दिनों वापस अपने फेंस के लिए हॉट फोटो सहरे किये है | एक्ट्रेस की फोटोज और वीडियोज देख फैंस भी काफी एंटरटेन होते रहते है |
मोनालिसा भी डेली अपने फैंस के लिए की हॉट फोटो शेयर
हाल ही में उन्होंने अपने बिकनी में बोल्ड फोटोज शेयर किये है | इस फोटो में वे ऑलिव ग्रीन कलर की बिकिनी में नजर आ रही हैं, जिसमे वह काफी हॉट लग रही है | इन फोटो में आप देख सकते है, की मोनालिसा पूल किनारे बैठी है | इसमे आपको देखकर लग रहा है, की वह हमेशा की तरह रिफ्रेशिंग लग रही हैं |
फोटो को शेयर करने के साथ ही मोनालिसा ने कैप्शन में लिखा है कि- अगर अभी नहीं तो फिर कब? एक्ट्रेस पूल के प्रति अपना प्यार दर्शाती नजर आ रही हैं इनको देखने के बाद यूजर ने कई तरह के कमेंट भी कर रहे है | मोनालिसा को हमेशा से ही प्लेसेज एक्सप्लोर करना अच्छा लगता है | कोरोना काल में एक्ट्रेस की बस यही तमन्ना थी कि कोरोना किसी तरह जल्दी से खत्म हो ताकि वह दोबारा से अपने काम को कर सके |
वह इस समय अपने पती के साथ समय बिता रही है | उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत संग समय बिताना काफी पसंद करती हैं | मोनालिसा और विक्रांत की क्यूट बॉन्डिंग फैन्स को भी पसंद आती है | इसके पहले भी उन्होंने अपने छुट्टियों के फोटो को शेयर किया था |
आप भी मोनालिसा के इन फोटो को देख सकते है | फैंस उनके इस बोल्ड फोटो पर काफी कमेंट कर रहे हैं | इससे पहले मोनालिसा ने तुमसे मिल के दिल का है जो हाल गाने पर डांस किया था. उनका ये वीडियो भी फैंस द्वारा खूब पसंद किया गया था. एक्ट्रेस तेजी से इंस्टाग..पर 5 मिलियन फॉलोअर्स पूरे करने की तरफ बढ़ रही हैं.