डांसर और एक्ट्रेस मोनालिसा का जादू बरकरार है,बारिश में बोल्ड ड्रेस पहन किया डांस 

टेलीविजन की दुनिया हो चाहे भोजपुरी फिल्मों का संसार मोनालिसा हर जगह छाई रहती हैं। उनके दीवाने अनगिनत हैं। मोनालिसा के चाहने वाले उनके पुराने विडियोज को भी इतना देखना पसंद करते हैं कि वह वायरल हो जाता है। ऐसा ही उनका एक गाना ‘पिरितिया के बानी पियासल’ आजकल इंटरनेट पर वायरल हिवरहा है।

बारिश में भीगती मोनालिसा ने लोगों के दिलों पर लिया कब्जा

“पिरितिया के बानी पियासल” मोनालिसा का यह गाना आजकल यूट्यूब पर वायरल हो रहा है। इस गाने पर लाखों की संख्या में व्यूज आ चुके हैं और वो भी एक दो लाख नहीं बल्कि वायरल गाने पर अब तक 31 लाख से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

वायरल गाने में मोनालिसा का देशी और वेस्टर्न दोनों अंदाज

यूटयूब पर अपलोड इस वायरल गाने में देशी और वेस्टर्न दोनों अंदाज में मोनालिसा एक साथ नजर आ रही हैं।

मोनालिसा की दिलकश अदाओं ने वीडियो को बार- बार देखने को किया मजबूर

स्टार्ट में इस गाने में डांसर मोनालिसा गुलाबी रंग के आउटफिट में एक स्विमिंग पूल के किनारे दिखाई दे रही हैं। जबकि गाने के अगले हिस्से में एक्ट्रेस ने शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है और पानी में भीग रही है।

भोजपुरी फिल्मों से किया शुरुआत लेकिन टेलीविजन की दुनिया में भी किया नाम 

मोनालिसा ने अपने करियर की शुरुआत तो भोजपुरी फिल्मों से किया लेकिन आगे चलकर टेलीविजन की दुनिया के भी अपनी एक पहचान बना ली। लगभग सत्तर से अधिक फिल्मों में इस एक्ट्रेस और डांसर ने काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top