माँ एक ऐसी अहसास होती है जो हर कोई को ता उम्र नसीब नहीं होती दुनिया में माँ सबसे प्यारी और पूजनीय इंसान है। दुनिया में किसी भी तरह का प्यार माता-पिता द्वारा किये गए प्रेम की बराबरी नहीं कर सकता। माँ, अपने बच्चे की सबसे अच्छी प्रशिक्षक और मार्गदर्शिका होती है। माँ ही वह पहली शख्स होती है जिसे हम अपनी ख़ुशी में सबसे पहले याद करते हैं। माँ को ईश्वर से अपने गर्भ में एक नवीन जीवन को गहन प्रेम और देखभाल के साथ विकसित करने की शक्ति का आशीष मिला है।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों दो की दौरे पर गुजरात में गए है जहां पर 2 साल बाद जब नरेंद्र मोदी अपनी माँ के साथ बैठ के खाना खाये और माँ के पैर को छूकर आशीर्वाद लिए तब का दृश्य काफी अनमोल रहा आज के समय में मोदी जी एक भाग्यवान इंसान ही मने जायेंगे क्यू की जहाँ मोदी जी की उम्र 71 साल है और वही उनकी माँ का उम्र 98 साल है।
माँ के प्रति बेटे का प्यार देख कायल हुई दुनिया
भारतीय जनता पार्टी 10 मार्च को ही 5 चुनावी राज्यों के नतीजे आए हैं और भाजपा को 4 राज्यों में जीत मिली है. इस जीत के बाद पीएम मोदी ने सीधे जेक अपने माँ से मिले और उनका आशीर्वाद प्राप्त किये आइये देखते है माँ बेटे का मिलान और भवुक कर देने वाला वायरल वीडियो।
मां हीराबेन से मिलने पहुंचे पीएम मोदी @PMOIndia @narendramodi
अन्य Videos यहां देखें – https://t.co/ZoADfwSi4S pic.twitter.com/4QykqWfb1b
— Zee News (@ZeeNews) March 11, 2022