सोशल मीडिया का कमाल देखिये, एक 60 साल का दिहाड़ी मजदूर की बदली किस्मत, मॉडल बन गया

viral news

जाने कब किस व्यक्ति की किस्मत बदल जाए, ऐसा ही कुछ 60 साल के दिहारी मजदूर के संग हुआ, बन गया एक टॉप मॉडल

आज हम सोशल मीडिया के युग में जी रहे हैं, सोशल मीडिया में इतनी ताकत होती है कि वह रातों-रात किसी को भी फेमस बना सकते हैं, अगर हम इसका उदाहरण देखें तो रानू मंडल हो या डब्बू अंकल या कच्चा बादाम वाले गायक जिन्हें पहले तो कोई नहीं जानता था पर इसी सोशल मीडिया ने उसे रातों रात स्टार बना दिया।

अभी एक ऐसे ही कहानी सुनने मे आ रही है जो कि केरल से संबंधित है । केरल के कांजीकोड में 60 साल का एक दिहाड़ी मजदूर है। जिसका नाम मम्मीका है, वैसे तो मम्मीका एक मजदूर है पर अब वह अपने शहर और सोशल मीडिया में हीरो बन गया हैl

वैसे तो केरल के लोगों के लिए मम्मीका एक सामान्य मजदूर है, वैसे तो वह नॉर्मल शर्ट और लुंगी पहनते हैं, उसकी दैनिक दिनचर्या यह है कि घर जाने से पहले रोज बाजार से मछली और सब्जी खरीदते हैं, मजदूरी करते हैं और अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं।

मम्मीका द्वारा हाल में एक फोटोशूट कराया गया जो कि सोशल मीडिया पर काफी जमकर वायरल हो रहा है, लोग मम्मीका के मेकओवर और ड्रेसिंग सेंस को देखकर हैरान हो रहे हैं, उसके स्टाइल की तारीफ हो रही है और उन्हें सैकड़ों लाइक्स और कमेंट से मिल रहे हैं।

इस फोटोस को फेमस फोटोग्राफर सारिक वायलिल ने अपने फोटो कैमरा से उतारा है। इससे पहले भी शारीक ने उनकी एक फोटो खींची थी और फेसबुक पर पोस्ट की थी जो फोटो लोगों को काफी पसंद आई थी।
फोटोशूट वायरल होने और फेमस होने के बाद मम्मीका का कहना है कि वह दिहाड़ी मजदूर के रुप में नौकरी करेंगे और इसके अलावा मॉडलिंग भी करेंगे।

सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि 60 साल के मम्मीका ने वेडिंग सूट कंपनी के लिए मॉडलिंग किया है। लोगों को मम्मीका का मेकओवर वीडियो काफी पसंद आ रहा है लोग उन्हें ऐसा ही गेट अप रखने की बात कर रहे हैं।
अगर हम उनके मेकओवर की बात करें तो उनके मेकअप आर्टिस्ट मजनास किया है। वही आशिक फुआद और शबीब वायलिन उनके हेल्पर थे।

फोटो क्रेडिट: गूगल

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top