आज महंगाई के के समय में आए दिन पेट्रोल का दाम बढ़ता ही जा रहा है, और आजकल हर व्यक्ति के पास समय की कमी है जिस वजह से वह हर जगह कम समय में पहुंचना चाहता है, अतः उसका एकमात्र साधन है गाड़ी, अतः पेट्रोल सामान्य से लेकर खास व्यक्ति के जीवन तक पर असर डालती है, ऐसी परिस्थिति में व्यक्ति गाड़ी खरीदते समय सबसे पहले उसकी माइलेज को देखता है। जिससे वह कम फ्यूल में ज्यादा से ज्यादा सफर कर सके।
आज हम ऐसी ही जबरदस्त माइलेज वाली मोटरसाइकिल के बारे में बात करेंगे, जिसमें एक बार अगर आप टंकी फुल करवा दो तो दिल्ली से कश्मीर की दूरी बड़ी आसानी से तय की जा सकती है।
हम बात कर रहे हैं हीरो स्प्लेंडर प्रो की, जिसको अभी भारत में लॉन्च किया है और इसी के साथ वह भारत में बिकने वाली अधिक मोटरसाइकिलओ की शुमार में शामिल हो गई है। यह गाड़ी 90 किलोमीटर पर लीटर की माइलेज देती है, इसकी टंकी की क्षमता 11 लीटर की है। यदि एक बार इसकी टंकी को फुल करा दिया जाए तो यह 990 किलोमीटर का सफर आसानी से तय कर सकती है। इस मोटरसाइकिल की कीमत ₹49485 हैं।
अगर हम इस मोटरसाइकिल के पोशंस के बारे में बात करें तो इसमें 97.2cc सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 8.24 bhp पावर और 8.05 Nm टॉर्क जनरेट करता है। हीरो स्प्लेंडर सीरियल की लिस्ट में प्रो, प्लस, i3S और iSmart 110 शामिल है।
इस बाइक के दोनों वेरी में ड्रम ब्रेक और ट्यूब वाले टायर लगे हुए हैं, इस बाइक की लंबाई 1945 एमएम है, वही इसकी चौड़ाई 772 एमएम है, अगर हम इसकी ऊंचाई की बात करें तो 1072 एमएम है। और इस बाइक का कुल वजन 115 किलोग्राम है।
अगर हम दिल्ली से जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के डल झील की दूरी सड़क से तय करें तो कुल दूरी 812.2 किलोमीटर है। यानी कि अगर हम यह दूरी बाइक से तय करें तो हमें कुल ₹860 के पेट्रोल का खर्च पड़ेगा।