अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को हम सभी बहुत अच्छे तरीके से जानते है, इनके डांस और एक्टिंग की दुनिया दीवानी है | इन्होने अपनी बेहतरीन अदाकारी से कई लोगो का दिल जीता है | वह एक सफल अभिनेता होने के साथ-साथ वह एक अच्छे इंसान भी हैं. इसका उधारण हम आपको बताने जा रहे है |
हम आपको बता दे की मिथुन ने आज से 25 साल पहले एक लड़की को गोद लिया था | वह लड़की उन्हें एक कचरे के ढेर से मिली थी | आपको बता दे की मिथुन ने साल 1982 में योगिता बाली से शादी की थी, जिससे उन्हें 3 बेटे हुए | लेकिन इनके अलावा भी उनकी एक बेटी हैं, जिसका नाम दिशानी हैं | दिशानी को उसके माँ-बाप कूड़े के ढेर में छोड़कर चले गए थे |
लेकिन उस समय गुजरने वाले लोगों ने बच्चे की रोने की आवाज सुनी तो उसे वहां से निकाला | अखबार के माध्यम से मिथुन को जानकारी मिली उसके बाद पत्नी योगिता से बच्ची को गोद लेने की बात कहीं | उसके बाद इन दोनों ने मिलकर इसको गोद लिया और उसकी बेहतरीन परवरिश कर उसे आज बड़ा किया |
दिशानी अब सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, उनके इन्स्टाग्राम पर 80 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं | दिशानी को बॉलीवुड फिल्मों में काफी रूचि हैं और उनके फेवरेट अभिनता सलमान खान हैं | आपको बता दे की दिशानी ने न्यूयॉर्क फिल्म अकैडमी में एक्टिंग का कोर्स पूरा करने फिल्म जगत में अपना करियर बनाना चाहती हैं |
इन्होने भी अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2017 में आई शॉर्ट फिल्म ‘होली स्मोक’ से की है | इस शोर्ट फिल्म को उनके बड़े भाई उशमेय (रिमोह) चक्रवर्ती ने डायरेक्ट किया था | उसके बाद ‘अंडरपास’ में भी काम किया है | आज यह अपने आप को और निखारने में लगी है और जल्द ही बड़े प्रोजेक्ट में देखि जा सकती है |