25 साल पहले कचरे के ढेर में पड़ी लड़की को अपने घर ले आए थे मिथुन – आज ये लड़की बन गयी है एक्ट्रेस।

25 साल पहले कचरे के ढेर में पड़ी लड़की को अपने घर ले आए थे मिथुन

अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को हम सभी बहुत अच्छे तरीके से जानते है, इनके डांस और एक्टिंग की दुनिया दीवानी है | इन्होने अपनी बेहतरीन अदाकारी से कई लोगो का दिल जीता है | वह एक सफल अभिनेता होने के साथ-साथ वह एक अच्छे इंसान भी हैं. इसका उधारण हम आपको बताने जा रहे है |

25 साल पहले कचरे के ढेर में पड़ी लड़की को अपने घर ले आए थे मिथुन
हम आपको बता दे की मिथुन ने आज से 25 साल पहले एक लड़की को गोद लिया था | वह लड़की उन्हें एक कचरे के ढेर से मिली थी | आपको बता दे की मिथुन ने साल 1982 में योगिता बाली से शादी की थी, जिससे उन्हें 3 बेटे हुए | लेकिन इनके अलावा भी उनकी एक बेटी हैं, जिसका नाम दिशानी हैं | दिशानी को उसके माँ-बाप कूड़े के ढेर में छोड़कर चले गए थे |
लेकिन उस समय गुजरने वाले लोगों ने बच्चे की रोने की आवाज सुनी तो उसे वहां से निकाला | अखबार के माध्यम से मिथुन को जानकारी मिली उसके बाद पत्नी योगिता से बच्ची को गोद लेने की बात कहीं | उसके बाद इन दोनों ने मिलकर इसको गोद लिया और उसकी बेहतरीन परवरिश कर उसे आज बड़ा किया |

25 साल पहले कचरे के ढेर में पड़ी लड़की को अपने घर ले आए थे मिथुन
दिशानी अब सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, उनके इन्स्टाग्राम पर 80 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं | दिशानी को बॉलीवुड फिल्मों में काफी रूचि हैं और उनके फेवरेट अभिनता सलमान खान हैं | आपको बता दे की दिशानी ने न्यूयॉर्क फिल्म अकैडमी में एक्टिंग का कोर्स पूरा करने फिल्म जगत में अपना करियर बनाना चाहती हैं |

25 साल पहले कचरे के ढेर में पड़ी लड़की को अपने घर ले आए थे मिथुन
इन्होने भी अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2017 में आई शॉर्ट फिल्म ‘होली स्मोक’ से की है | इस शोर्ट फिल्म को उनके बड़े भाई उशमेय (रिमोह) चक्रवर्ती ने डायरेक्ट किया था | उसके बाद ‘अंडरपास’ में भी काम किया है | आज यह अपने आप को और निखारने में लगी है और जल्द ही बड़े प्रोजेक्ट में देखि जा सकती है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top