मेदुवडा सैंडविच की रेसिपी का वीडियो हुआ वायरल…. देखे मजेदार वीडियो

mendu

आप में से कई सारे लोगों ने मेदूबड़ा तो जरूर ही खाया होगा लेकिन क्या आप में से किसी ने भी मेदुवडा सैंडविच को खाया है? शायद आपको भी इस बात पर भरोसा नहीं हो रहा होगा कि मैं दोबारा सैंडविच भी कोई खाने वाली चीज होती है। लेकिन हम आपको एक ऐसे ही वीडियो दिखाने वाले हैं जिससे आपको हमारी बातों पर यकीन हो जाएगा।

कई सारे दुकानदार ऐसे होते हैं जो कि कस्टमर का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए अलग अलग तरीके की खाने वाली चीजों से एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं और कई बार उन्हें सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर देते हैं। ठीक ऐसा ही इस बार वायरल हुआ है एक दुकानदार ने अपने मेदूवडा सैंडविच की रेसिपी बनाई और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

इसे देखने के बाद कई लोग तो काफी नाराज तक हो गए। इस वीडियो को देखने पर यह आपको एक साधारण सैंडविच की तरह ही लगेगा। लेकिन जैसे ही आप इसके अंदर भरी हुई, चीज को देखेंगे आप बिल्कुल हैरान रह जाएंगे। इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे वह दुकानदार सबसे पहले मेदुवड़ा को तल लेता है और इसके बाद उसमें मसाला, आलू और मसालेदार नोडल्स की एक परत बनाता है, फिर म्योनीज से उसे गार्निश करता है और नारियल की चटनी के साथ लोगों को शुरू करता है।

वायरल हो रहे इस मेदुवडा सैंडविच वाले रेसिपी को इंस्टाग्राम पर @burpaffairs नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के अनुसार यह स्ट्रीट फूड महाराष्ट्र के उल्लास नगर में मिलता है। इस वीडियो को अपलोड होने के बाद से 21000 लोगों ने देख लिया है और इसके व्यूज अभी भी बढ़ ही रहे हैं।

कई लोग तो इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट कर रहे हैं कि लगता है अब हम सभी लोगों को सैंडविच खाना छोड़ना ही पड़ेगा। एक यूजर ने कमेंट किया है कि साउथ इंडियन होने के नाते एक वडे को इस तरह से मरते हुए देखना काफी दुख वाली बात है।
इसके अलावा कई यूजर्स जिन्हें यह डिश काफी अच्छी लगी, वह इस स्ट्रीट वेंडर की तारीफ भी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top