मीना कुमारी की मौत पर नरगिस ने कहा था- मौत मुबारक हो, किए थे एक्ट्रेस से जुड़े ये खुलासे

मौत मुबारक हो

मीना कुमारी का नाम आज भी लोग आदाब के साथ लेते है | यह फिल्म इंडस्ट्री की सबसे दिग्गज अभिनेत्रियों में एक थी । इनको लोग ट्रेजेडी क्वीन’ के नाम से भी जानते थे | उनकी बेहतरीन अदाकारी और उनके सरल स्वाभाव की वजह से लोग आज भी उनको काफी याद करते है | मीना कुमारी ने जीवन में बहुत नाम कमाया, लेकिन निजी जीवन में बहुत दर्द भी झेलने पड़े है । मीना कुमारी जिस भी पुरुष के प्यार में पड़ीं, उनमें से किसी ने भी रिश्ते को गंभीरता से नहीं लिया और अंत में उनके पल्ले केवल बेवफाई आई। उनका किसी ने भी साथ नही दिया था |

मौत मुबारक हो

उनकी शादी स्क्रीनराइटर कमल अमरोही से हुई थी, लेकिन यह शादी ज्यादा समय तक नही चल सकी और उनका तलाक हो गया था। तलाक के बाद उनको अभिनेता धर्मेंद्र से प्यार हो गया था, उन्होंने अपना सब कुछ धर्मेंद्र के नाम कर दिया लेकिन व रिश्ता भी लम्बे समय तक नही रह पाया |

मौत मुबारक हो

एक बार मीना कुमारी के निधन पर नर्गिस ने कहा था ‘मौत मुबारक हो मीना, अब इस दुनिया में कभी वापिस नहीं आना ‘। इसके पीछे की वजह भी नर्गिस ने बताई थी | उन्होंने इस बात का खुलासा एक लेख में किया था। मीना कुमारी का कोई भी दर्द नर्गिस से नहीं छिपा था। नर्गिस और मीना कुमारी बेहद अच्छी दोस्त हुआ करती थीं ।

मौत मुबारक हो

मीना कुमारी के निधन के बाद नर्गिस ने एक उर्दू मैग्ज़ीन में आर्टिकल लिखा था। इस आर्टिकल में बताया की, ऐसा कहने के पीछे की वजह बताई की उन्हें अक्सर मीना कुमारी के कमरे से चीखने-चिल्लाने की आवाज़ें आती थीं। मीना और नर्गिस की दोस्ती फिल्म ‘मैं चुप रहूंगी’ की शूटिंग के दौरान सुनील दत्त ने मीना कुमारी से नर्गिस की मुलाकात करवाई थी। जिसके बाद दोनों अच्छी सहेलियां बन गई थीं।

मौत मुबारक हो

नरगिस ने बताया था कि एक बार मीना कुमारी को गार्डन में जोर-जोर से हांफते हुए देखा था, इसके बाद उन्हें पता चला था की उन्हें किसी तरह की बीमारी है। इसके साथ ही उनके संबंधो के बारे में बताया था, उनकी निजी जिंदगी में कुछ ठीक नहीं चल रहा था। उन्होंने कई बार मीना कुमारी के कमरे से चीखने-चिल्लाने की आवाजों को सुना था। वह जानती थी की मीना की निजी जिंदगी में बहुत परेशानिया है और उनका जीवन सहीं ही चल पा रहा है | इसलिए उन्होंने उनकी मौत के बाद इस तरह से शब्द उपयोग किये थे | मीना कुमारी की हिट फिल्म पाकीजा की रिलीज के एक महीने बाद ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top