सालो तक एक शख्स ने कौओं को खिलाया खाना, इसके बदले में पक्षी ने दिया उसे यह अनमोल तोहफा।

शख्स ने कौओं को खिलाया खाना तो कौओं ने दिया एक अनमोल तोहफा

हम सही जानते है की प्यार हर किसी को अपनी और आकर्षित कर सकता है, वह भले ही जानवर या कोई पक्षी ही क्यों ना हो प्यार की भाषा को हर कोई समझता है | प्यार से हर किसी को जीता जा सकता है |
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ख़बर ट्रेंड कर रही है, जिसमे बताया जा रहा है, की एक व्यक्ति कौआ को खाना खिलाता था जसके बदले उसे भी वह कुछ देखर जाता है |

शख्स ने कौओं को खिलाया खाना तो कौओं ने दिया एक अनमोल तोहफा

इस वाइरल खबर में एक कौआ और एक शख्स की कहानी को बताया गया है | इसमे बताया की एक शख्स कई सालों से कौओं को भोजन और दाना पानी देता था, ऐसे में कौए ने उस इंसान को एक अनमोल तोहफा दे कर साबित कर दिया कि प्यार सिर्फ इंसान ही नहीं, पक्षी भी करते हैं और उसके बदले इंसानों को भी कुछ देकर जाते है |
आपको बता दे की यह मामला अमेरिका का है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, इनकी इस बात को सभी लोग काफी पसंद भी कर रहे है | ये ट्वीट स्टूअर्ट डालक्विस्ट द्वारा किया गया है, स्टूअर्ट डालक्विस्ट नाम का एक संगीतकार हैं, साथ ही साथ पक्षी प्रेमी भी हैं जो पक्षियों को खाना खिलाता है |

उन्होंने एक जानकारी साझा की थी| उन्होंने ट्वीट के ज़रिए बताया कि उनके परिवार ने दो कौओं की सेवा की उनके साथ उनके बच्चों की भी देखभाल की ऐसा उन्होंने कई सालो तक किआ | बाद में वो चले गए, मगर कुछ दिन बाद देखा कि वहां एक गुलदस्ता जैसी चीज़ रखी हुई थी | स्टूअर्ट डालक्विस्ट ने बताया कि ये बेहद सुखद पल था, उनका कहना है की की यह उन पक्षियों द्वारा उने दीया गया था |
उन्होंने इसकी तस्वीरे भी शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर काफी वाइरल हो रही है | अब तक इनकी इस पोस्ट को 37 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, वहीं, 10 हजार से ज्यादा लोगों ने इस ट्वीट को रीट्वीट किया है | सभी लोग इनकी इस कहानी को पढ़कर बहुत ख़ुशी महसूस कर रहे है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top