सोशल मीडिया पर आए दिन बच्चों से संबंधित वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमें कई बार बच्चे ऐसी ऐसी मांग कर बैठते हैं कि मां-बाप को बरबस हंसी आ जाती है ऐसी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं एक वीडियो में दिखाया गया है कि एक बच्चा अपनी मां से ऐसी ही मांग कर बैठा।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि करीब 6 साल का बच्चा अपनी मम्मा से अपनी ही शादी करवाने की मांग कर रहा है, और कहता है कि आपको बहुत काम करना पड़ता है कभी मैं आपसे सौस मांगता हूं तो आप नहीं ला कर देते, दही नहीं देते, खिलौना नहीं देते,इन सब कामों को करने के लिए आप मेरी शादी करा दो ताकि घर में मेरी दुल्हन आ जाए तथा आपकी काम में सहायता करें,
इसी के साथ कहता है कि हमारे घर में तीन सदस्य हैं अगर मेरी शादी होगी तो मेरी वाइफ के आने पर 4 सदस्य हो जाएंगे और छुपन छुपाई खेलने में मजा आएगा, फिर जल्दी शादी हो जाएगी तो जल्दी बच्चे भी हो जाए, और जैसे आप कहती हो पांडे जी यह कर दीजिए वह कर दीजिए वैसे ही मेरी पत्नी भी मुझे कहेगी। वाकई बच्चे की शादी करने की मांग तथा कई तरह के शादी के फायदे गिनाते सुनकर काफी मजा आ रहा।
वीडियो को सोशल मीडिया पर यूट्यूब चैनल News24 UP &Uttarakhand ने शेयर किया है, इस वीडियो को 47 लाख लोगों ने देखा, वही 1.1 लाख लोगों ने पसंद किया, तथा काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की।