देखे अपनी माँ से परेशान बच्चे ने, भगवान से मम्मी बदलने की लगाई गुहार.. वीडियो देख आप भी हंस पड़ेंगे I
छोटे बच्चे ज्यादातर शेतानिया करते हुए देखे जा सकते है, इसके साथ ही यह हमेशा किसी ना किसी कारण से शिकायत करते हुए भी देखे जा सकते है I सोशल मीडिया पर तो लोग बच्चों के अतरंगी वीडियोज अक्सर ही अपलोड होते रहते है, जिसमे उनकी शरारत को देखा जा सकता है I लेकिन आज हम आपको एक ऐसा विडियो बताने जा रहे है, जिसमे एक बच्चा अपनी माँ को बदलने की गुहार लगाते हुए देखा जा सकता है I
इससमय इस बच्चे का यह वीडियोज काफी वायरल हो रहा है I इसमे आप देख सकते है, की क़िस्त तरह से एक प्यारी बच्ची अपनी माँ की शिकायत भगवान से कर रही है I इस वीडियो में छोटी सी प्यारी बच्ची ने अपने मां से परेशान होकर अपने मन की बातों को अपनी मां के सामने इस प्रकार रखा की वीडियो देखने वाले सभी लोगों की हंसी नही रुक रही है I
भगवान से लगाई माँ को बदलने की गुहार
इस वीडियो में आप देख सकते है, की एक बच्ची किताब लेकर पढ़ती हुई नजर आ रही है और उसकी मां जबरदस्ती ही बच्ची से होमवर्क करा रही है, जो की हर माँ अपने बच्चे को करवाती है I इन सभी चीजों से परेशान होकर वह छोटी सी बच्ची अपनी मां से कहती है कि –
भगवान जी मुझे बदल के दूसरी मम्मी दे दो, कौन सी मम्मी पैदा कर दी है’। उसके बाद उस छोटी सी बच्ची का अनोखा अंदाज भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो को देखकर लोगों को अपने बचपन की याद आ जा रही है। इस तरह के कई बच्चे भगवान से अपनी शिकायत करते हुए देखे जाते है, लेकिन इस बच्चे ने तो कमाल ही कर दिया अपनी माँ को बदलने की गुहार लगा दी।
View this post on Instagram
इस विडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और इस वीडियो पर अभी तक 41 लाख से ज्यादा लोगो द्वारा लाइक्स किया जा चूका है, इस वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किए हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है मुझे अपने बचपन की याद आ गई। आप भी इस प्यारी बच्ची का विडियो यहा पर देख सकते है और अपने कमेंट, कमेंट बॉक्स में दे सकते है I