मजेदार जोक्स- सुहागरात के दिन, पति बोला- तुमने अंडर वियर क्यों नहीं पहना, पत्नी- क्योंकि*****

हंसना हम सभी के लिए कितना ज्यादा जरूरी है, इस बात से हम सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं। सुबह-सुबह अन्य एक्सरसाइज करने के साथ-साथ यदि हम हंसने का भी व्यायाम करे तो हमारा शरीर और मन पूरी तरह से स्वस्थ रहता है। लेकिन आज के समय में लोगों को हंसाना काफी मुश्किल हो चुका है। इसीलिए हम आज आपके लिए कुछ ऐसे जोक्स लेकर आए है,‌जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी रोक ही नहीं पाएंगे। आइए शुरू करते हैं हंसने का सिलसिला -😄😄😄

एक महिला ने एंबुलेंस बुलाने के लिए 108 नंबर पर कॉल किया ऑपरेटर- आपको क्या समस्या है ?
महिला- मेरे पैर की अंगुली टेबल से टकरा गई है..
ऑपरेटर हंसते हुए- और इसके लिए आप एंबुलेंस बुलाना चाहती हैं।
महिला- नहीं एंबुलेंस तो मैं पति के लिए मंगा रही हूं उन्हें हंसना नहीं चाहिए था। 😜😜
🤭🤭🤭

पत्नी गुस्से में पति को फोन करती है
अजी सुनते हो मैं ड्राइवर को नौकरी से निकाल रही हूं।
पति- क्यों
पत्नी- आज मैं दूसरी बार मरते-मरते बची हूं।
पति- प्लीज डार्लिंग उसे एक मौका और दो।
पति अब तक कोमा में है। 😂😂
😁😁😁

मास्टर जी-लड़कियां अगर पराया धन होती हैं तो लड़के क्या होते हैं ?
पप्पू- सर लड़के चोर होते हैं। 🤭
मास्टर जी- वह कैसे ?
पप्पू- क्योंकि चोरों की नजर में हमेशा पराया धन पर होती है।😅😅
🤣🤣🤣

आईने के आगे खड़ी पत्नी ने,अपने पति देव से पूछा – क्या मैं बहुत मोटी लग रही हूं…?
पति ने सोचा और बेकार के झगड़े से बचने के लिए कहा- बिल्कुल भी नहीं…!
पत्नी ने खुश होकर रोमांटिक होते हुए कहा- ठीक है फिर मुझे अपनी बाहों में उठा कर फ्रिज तक ले चलो.. मैं आइसक्रीम खाऊंगी…!
स्थिति को बेकाबू होते देख पति ने कहा – “रुक जाओ, मैं फ्रिज ही ले आता हूं…!” 😂😂
😅😅😅

राजू शराब पीते-पीते रोने लगा…!
दोस्त – क्या हुआ, क्यों रो रहे हो…?
राजू – यार जिस लड़की को भुलाने के लिए पी रहा था,
उसका नाम याद नहीं आ रहा…!
😅😅😅

पप्पू की टीचर – कितनी बदबू आ रही है तुझ से,
कल मम्मी को बुलाकर लाना।
अगले दिन टीचर पप्पू की मम्मी से – अपने बच्चे को नहलाकर भेजा करो।
पप्पू की मम्मी – आप बच्चों को पढ़ाया करो,
उन्हें सूंघा मत करो। 😜😜
😂😂😂

suhagrat jokes

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top