जब किसी व्यक्ति के मन में किसी के प्रति सेवा भाव की भावना जागृत होती है, तो वह आगे पीछे का कुछ भी नहीं सोचता, ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला पुलिस अफसर ने अपने कंधे पर एक पुरुष को उठा रखा है।
दरअसल इस वीडियो में दिखाया गया है कि भारी बारिश के दौरान श्मशान घाट में काम करने वाला एक युवक अचानक बेहोश हो जाता है, और महिला पुलिस अधिकारी राजेश्वरी उस व्यक्ति को अपने कंधे पर उठाकर ले जा रही हैं।
जब वह कंधे पर उसे उठाकर ले जा रही है उससे पहले दिखाया गया है कि उस व्यक्ति को कार की डिग्गी में बैठाने का भी प्रयास किया गया, परंतु जब वह डिग्गी में नहीं घुस पाया, तब वह पुलिस अधिकारी उसे अपने कंधे पर लेकर दौड़ते हुए सड़क पर आई , जहां उन्होंने एक ऑटो को रुकवाया, जिसमें उस व्यक्ति के संग एक अपने आदमी को लगा कर तुरंत उसे अस्पताल भिजवाया।
इन सारे प्रक्रिया से पहले इस्पेक्टर राजेश्वरी ने उनका फर्स्ट एड भी किया, अस्पताल में उस व्यक्ति की मां भी मौजूद थी, और अब डॉक्टरों का कहना है कि घबराने की कोई बात नहीं है।
जैसे ही है वीडियो वायरल हुआ, लोग इस्पेक्टर राजेश्वरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं, कोई उन्हें सूर्यवंशी कह रहा है, तो कोई उन्हें महिला सशक्तिकरण की असली मिसाल,अभिनेता से नेता बने कमल हसन ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर उनके लिए कहा ” बेहोश व्यक्ति की जान बचाने के लिए स्पेक्टर राजेश्वरी की कर्तव्य परायणता प्रेरणास्पद है, उनका साहस और सेवाभाव जबरदस्त है “