मछली पकड़ने निकला था घर से बच्चा तभी अचानक मछली खुद ही पकड़ ली, देखे मजेदार वीडियो

machali pakadata baccha

सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों से संबंधित काफी वीडियोस वायरल होते रहते हैं, कई बार शिकार करने तथा शिकार होने दोनों के वीडियोस दिखाए जाते हैं। वैसे तो हम सब जानते हैं कि जंगल का जीवन काफी कष्टप्रद होता है।कई बार जानवर शिकार करते ही नहीं है बल्कि दूसरे से शिकार को छिनते भी है।

हम लोगों ने एक कहावत काफी बार सुनी है कि संघर्ष का ही नाम जिंदगी है, परंतु इसी के साथ यह भी सत्य है कि जो व्यक्ति जीवन में जितना संघर्ष कर लेता है उसकी जिंदगी उतनी ही सुकून भरी होती है।

मछली पालन भारत का एक काफी बड़ा व्यापार केंद्र है। कई राज्य के लोग इस मछली को पकड़ने के लिए एलईडी लाइट का प्रयोग करते हैं तो नियम के अनुसार जिस तरह कि उन्हें जाली का प्रयोग करना चाहिए उस तरह की वह जाली का प्रयोग नहीं करते। इन सब वजहों के कारण मछली के कारोबार पर काफी बुरा असर पड़ रहा है अगर इस कारोबार में वृद्धि करनी है तो सरकार को अधिनियम में काफी कुछ बदलाव करने होंगे। अधिनियम बदलाव के बाद राज्य में निश्चित रूप से मछली उत्पादन में काफी बढ़ोतरी संभव है।

इस हो के बावजूद अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चा एक नए तरीके से मछली पकड़ता हुआ दिखाई पड़ रहा है

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक खेत के मेड़ पर पानी इकट्ठा है जो कि एक नाले के रूप में बह रहा है, उसमें कुछ मछलियां भी हैं, एक बच्चा भगोना लेकर उस पानी में कूद जाता है, फिर एकाग्रता से उस मछली को देखता है, और एक निश्चित समय पर उस मछली को झपट्टा मारकर पकड़ लेता। उसका इस तरह से झपट्टा मारकर मछली को पकड़ना काफी चौका देने वाला लगता है।

इस वीडियो को यूट्यूब चैनल पर Fish & Fishing ने शेयर किया है, करीब 30 लाख लोगों ने देखा तथा 11 हजार लोगों ने पसंद किया, वही काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में बच्चे के इस अनोखे तरीके की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top