मिनटों में मच्छरों भगाने के शानदार उपाय, घर पर बनाये मच्छर भगाने वाला लिक्विड मात्र 3 रुपए में I
गर्मी शूरू होने वाली है, गर्मी के आते ही, मच्छरो का घर में आना शुरू हो जाता है I मच्छरो को घर से भगाने के लिए ज्यादातर लोग रिफिल या कोइल का उपयोग करते है, लेकिन इससे भी पूरी तरह से मच्छर नही भाग पाते है I इसके लिए आज हम आपको एक शानदार तरीका बताने जा रहे है, जिससे की आप अपनी घर के मच्छरो को आसानी से भगा सकते है I
इसके लिए आपको ज्यादा पेसे खर्च करने की भी आवश्यकता नही है I अब आप बस 3 रूपये खर्च करके घर पर ही रिफिल बना सकते है और अपने पैसे भी बचा सकते है !
इस तरह से बनाये घर पर रिफिल
रिफिल बनाने के लिए आपको कुछ सामान की आवश्यकता होती है I इसके लिए आपको लिक्विड डालने के लिए खाली मशीन , लिक्विड बनाने के लिए कपूर और तारपीन का तेल इसमे आपको तारपीन के साथ मिश्रण करके इसको मिलाना होता है I इसके बाद आपको 1 लीटर तारपीन का तेल और एक पैकिट कपूर से 2 साल के लिए मच्छर भगाने का लिक्विड तैयार हो जाएगा I
- इस तरह से कर सकते है, बचत
- आपको एक लीटर तारपीन = 45 रूपये
- कपूर के एक पैकिट का मूल्य = 20 रूपये
इस तरह से आपको टोटल खर्चा 65 रूपये के लगभग आएगा I
लिक्विड बनाने का फार्मूला
सामान लाकर आपको कपूर को पीसकर बारीक पाउडर बना ले, अब आपको पुरानी रिफिल में से रॉड को निकालना है और पिसे हुए कपूर के पाउडर को उसमे डाल दे उसके बाद उसमे तारपीन का तेल डालकर रॉड को लगा दे I उसके बाद रिफिल को बंद करने के बाद अच्छे से हिलाए, जब तक ही यह अच्छे से घुल न जाये I इस तरह से आप अपने घर के लिए इसको तेयार कर सकते है I
इसके साथ ही app इस बनाये मिश्रण से 24 से ज्यादा बार एक लीटर तारपीन में रिफिल भर सकते है ! आपको यह जानकारी केसी लगी हमे जरुर बताये है I