आप सभी ने ‘बाबा का ढाबा’ के बुजुर्ग व्यक्ति को जरुर देखा है, यह रातो रात इन्टरनेट पर फेमस हो गये थे उसके बाद उन्हें लोगो ने काफी मदद भी की थी | आज उन्ही की तरह एक कचोरी वाला बच्चा भी फेमस हो गया है |
View this post on Instagram
यह बच्चा अहमदाबाद में दही कचौड़ी बेच रहा था, जिसका विडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वाइरल हुआ है | जिसकी मदद करने के लिए इस समय पूरा शहर उतर आया है। यह लड़का अभी 14 साल का ही है | अपने परिवार की गुजर-बसर के लिए ये लड़का मणिनगर रेलवे स्टेशन के पास दही कचोड़ी का ठेला लगाता है। अपने घर को चलाने के लिए बच्चा दही कचौड़ी का स्टॉल लगाता है |
इसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई लोग इसके ठेले पर दही कचोड़ी खाने उमड़ पड़े है । बच्चे के स्टॉल पर इतनी भीड़ उमड़ पड़ी और उसे अब ऑर्डर पूरा करना मुश्किल हो गया |
बच्चे के विडियो को ट्विटर पर @vishal_dop नाम के यूज़र ने शेयर किया है | इसके साथ कैप्शन में लिखा था की “हो सके तो इस बच्चे की मदद करें” वो 10 रुपये में दही कचौड़ी बेच रहा है। उसका मकसद अपने परिवार की मदद करना है। इसके साथ ही उसने बच्चे के स्टाल का एड्रेस भी दिया – लोकेशन: मणिनगर रेलवे स्टेशन, अहमदाबाद।
इस बच्चे ने किसी के आगे हाथ फैलाये बिना अपने परिवार को संभालने के लिए प्रयास किया है | जिसके आज सभी प्रशंसा कर रहे है | इस बच्चे की कहानी सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंची और थोड़े ही दिनों में उसके ठेले के पास भीड़ जमा हो गई है | अब उसका ठेला पहले से कई ज्यादा बेहतर चल रहा है, इसके लिए वह सभी का धन्यवाद भी कर रहा है |