कई बार हमें एसी अजीब खबरे सुनाई देती है या पड़ने में आती है, जिन पर यकीन करना मुश्किल होता है| यह खबर बहुत मजाकिया भी होती है ,जिन पर लोगो के तरह तरह के कमेंट आते है | ऐसी खबरे सोशल मीडिया पर बहुत ही जल्दी वायरल हो जाती है | दरअसल हम इस आर्टिकल में कुछ इस तरह की खबर आपके लिए लेकर आये है, जिसे जानकर आप भी कहेंगे यह कैसी खबर है | चलिए बिना देरी किये हम आपको इस खबर के बारे में बताते है।
इस समय सोशल मीडिया पर एक न्यूज़ पेपर की कटिंग वाइरल हो रही है | उस कटिंग में कुछ ऐसा लिखा है, जिसे जानकर आपको भी यकीन करना मुश्किल होगा | आपको बता दें की, इस पेपर की कटिंग को आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने भी अपने ट्विटर पर शेयर किया है | अब इस पर 18 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके है, और सेकड़ो बार शेयर भी किया जा चुका है | लोग अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है, जो बहुत ज्यादा मजाकिया है ।
इस कटिंग का शीर्षक में लिखा है की “ खड़े वाहन में घुस गया सांप” यहाँ तक तो सही है लेकिन अब आप पूरी खंबर को पड़ते है तो आपको पता चलता है कि इसमें क्या ट्विस्ट है, जिसकी कल्पना भी नही की जा सकती है |
आइये हम आपको आगे पूरी न्यूज़ बताते है आगे इसमें लिखा है की “करबला के पास खड़ी कार में रविवार की देर शाम में सांप घुस आया । कार में बैठने से पहले वाहन स्वामी की नजर सांप में पड़ गई, इस बीच मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई । इधर मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची, काफी देर के रेस्क्यू में तेंदुए की जान नहीं बच सकी । “
सोशल माडिया पर वाइरल होने के बाद कमेंट्स में लोगो ने लिखा है की, “उस सांप का नाम ही तेंदुआ होगा” और किसी दुसरे यूजर ने लिखा की “वह सांप इच्छाधारी होगा जिससे उसने अपना रूप बदल लिया “ इस तरह के मजाकिया कमेंट से यूजर अपने अपने विचार रख रहे है|