आप केवल ₹10 में 12 वाट का एलइडी खरीद सकते हैं यह कहा जाए आपसे तो आपको तो यकीन होगा ही नहीं, लेकिन इतना ही नहीं उस पर 3 साल की वारंटी भी मिलेगी, तो आप कहेंगे यह मजाक है।
लेकिन (सीआईएसएल) सरकारी कंपनी कन्वर्सेशन एनर्जी सर्विस लिमिटेड एक परिवार में पांच बल्ब, यह 7 से 12 वाट के बल्ब उजाला कार्यक्रम के तहत बटने जा रहे हैं। यह ग्राम उजाला योजना बिहार, आंध्र प्रदेश कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना में चल रही है। यहां के ग्रामीण परिवार ले सकते हैं। यह ग्राम उजाला योजना 31 मार्च 2005 तक चलेगी यदि आप चाहते हैं तो आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। सीआईएसएफ कैंप लगाकर वितरण का काम करती है।
सरकार इस काम से दो लक्ष्य को पूरा करना चाहती है एक तो बिजली की बचत और दूसरा कार्बन उत्सर्जन को कम करना, सरकारी अनुमान है कि इससे राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों में हर साल 7,99,68,373.28 यूनिट बिजली बचाई जा सकती है।जो सालाना करीब ₹250करोड़ तक की बचत कर सकती है।
पीले बल्ब की जगह सफेद रोशनी
ग्राम उजाला योजना के तहत पुराने बल्ब को हटाकर एलइडी बल्ल लगाए जाए एलईडी से बिजली बिल की बचत होती है और वीडियो भेजने से कोयला एवं गैस की खपत कम हो जाती है।अरे फॉरवर्ड का भी ले ले तो अच्छी रोशनी मिल जाती है सरकार ने इस तरह के बल की बिक्री बढ़ाने के लिए सब्सिडी देने का प्रावधान भी शुरू किया है ।बिजली का बिल दिखाकर कम रेट पर एलइडी बल्ब ले सकते हैं।