आज के समय में सोशल मिडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहाँ पर हर दिन कोई न कोई वीडियो काफी तेजी से वायरल होते रहते है और यदि बात करे छोटे बच्चों के वीडियो के बारे में तो इसकी बात ही दूसरी है क्यू की छोटे बच्चो के वीडियो को हर कोई देखना चाहते है चाहे वो बच्चा, बूढ़ा या फिर जवान। आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखने जा रहे है जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे की बच्ची के गला में माँ सरस्वती ही साक्षात् रूप से विराजमान है।
क्यूटनेस की कायल हुई दुनिया
सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई छोटी सी बच्ची के बारे में तारीफें कर रहा है और करना भी चाहिए क्यू की छोटी सी बच्ची का क्यूट अंदाज सबको दीवाना सा बना दिया है। हल ही में लता जी का देहांत हो गया उनके लग जा गले की फिर आज हसीं रात हो न हो गाने को छोटी सी बच्ची ने काफी क्यूट अंदाज में गाया और इसके चेहरे एक्सप्रेशन ने तो कमाल ही कर दिया।
आइये देखते है वायरल वीडियो
जहाँ तक हम आशा करते है की यह वीडियो आप पूरा देखें होंगे और पूरा वीडियो देखने के बाद आप इसे अवश्य लाइक करना चाहेंगे और यदि आप इस छोटी सी बच्ची के क्यूटनेस को देखते हुए आप क्या कहना चाहेंगे हम आपके प्रतिक्रिया की अपेक्षा करेंगे।