लता जी बिना शादी के ही, इस शख्स के नाम से पहन रही थी सिंदूर, हुआ पर्दाफास

lata

अविवाहित लताजी के मांग में किसके नाम का सिंदूर, एक्ट्रेस तबस्सुम ने किया बड़ा खुलासा,

स्वर कोकिला कहीं जाने वाली लता मंगेशकर जी को भारतीय सरकार ने दादासाहेब और भारत रत्न से नवाजा था। जिनके आवाज का जादू भारत में ही नहीं विदेशों में भी अपना रंग बिखेरता था। 6 फरवरी 2022 को स्वर कोकिला ने हम सबसे नाता तोड़ लिया। 92 साल की उम्र में उनका निधन हुआ, जिससे हर कोई दुखी है।

उनकी जाने की खबर से भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में शोक की लहर दौड़ गयी। सभी को उनके जाने की कमी खल रही है। लता जी के पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो सभी को पता है कि उन्होंने शादी नहीं की थी। इस पर वह खुलकर बात भी नहीं करती थी। वैसे देखा जाए तो लता जी जिस तरह से अपनी गायकी पर लोगों से खुलकर के बात करती थी,लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बेहद कम ही बोलती थी।

lata

उनके चाहने वाले उनके पर्सनल लाइफ को जानने के लिए हमेशा इच्छुक रहते थे। लता जी की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होंने शादी नहीं की थी, लेकिन बावजूद इसके उनको अक्सर मांग में सिंदूर भरे हुए देखा जाता था। ऐसे में सब यही जानना चाहते थे कि आखिर वह ऐसा क्यों करती हैं?

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जिन्होंने अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपनी आवाज से लोगों का दिल जीता तबस्सुम, जो अक्सर बड़े कलाकारों का इंटरव्यू लिया करती थी। ऐसे में उन्होंने खुलासा किया कि वह एक बार नवभारत टाइम्स से बातचीत के दौरान लता जी से मांग में सिंदूर भरने का कारण पूछा। तो लता जी मांग में सिंदूर भरने का कारण बताते हुए जवाब मुस्कुराते हुए दिया और कहा- बेटा म्यूजिक मेरा सब कुछ है। म्यूजिक है तो मैं हूं, जिस तरह से लोग पति को परमेश्वर कहते हैं, वैसे ही मैं म्यूजिक को अपना परमेश्वर मानती हूं। म्यूजिक ही मेरा सब कुछ है इसलिए मैं म्यूजिक के नाम का सिंदूर मांग में भरती हूं।

लता जी ने कभी शादी नहीं की। लता जी अपनी लव लाइफ के बारे में कभी खुलकर बात नहीं की, लेकिन हां यह कहा जाता है कि उन्हें बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष राज सिंह डूंगरपुर से प्यार हुआ था। वह डूंगरपुर के महाराजा थे, जिसके कारण राज सिंह के परिवार वालों ने लता जी से शादी करनी के लिए राजी नहीं थे। जिसके बाद फिर लता जी ने कभी शादी ही नहीं की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top