सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम हो गया है जहां पर लोगों को प्रसिद्धि उनके प्रतिभा के अनुसार बहुत जल्दी मिल जाती है, क्योंकि यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां रोज नए नए कलाकार आते हैं तथा अपनी प्रतिभा को दिखाते हैं, यही वह माध्यम है जहां पर छत्तीसगढ़ के सहदेव जिन्होंने बचपन का प्यार गाना गाया और राखी रात प्रसिद्धि के सीढ़ी पर पड़ गए, आज वही की एक लड़की जो कि 8 साल की है, और उसका नाम मूवी मोरानी है सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हम देख सकते हैं कि एक छोटी सी बच्ची जिसने कि किसी सरकारी स्कूल का यूनिफार्म पहना है और बहुत ही सुंदर ढंग से उसने “कहीं प्यार ना हो जाए ” गीत को गाया है। यह लड़की छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाके के दंतेवाड़ा जिला की रहने वाली है। इसकी उम्र 8 साल है।
इस बच्ची की आवाज इतनी सुरीली है कि हर कोई उसका दीवाना हुआ जा रहा है, वही सोशल मीडिया पर लोग इसकी आवाज से काफी प्रभावित हो रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया ट्विटर अकाउंट पर आईपीएस अधिकारी अवनीश शरण जी ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर साझा किया तथा कैप्शन में दिया “कितनी प्यारी आवाज है
What a lovely voice.❤️pic.twitter.com/MwcWeG15Ac
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) April 2, 2022