सोशल मीडिया पर दोस्तों से संबंधित काफी वीडियोस वायरल होते रहते हैं, जिसमें कई बार इंसान की इंसान के बीच दोस्ती या फिर इंसान की जानवरों के बीच की दोस्ती को दिखाया जाता है, ऐसा ही सोशल मीडिया पर एक दोस्ती की वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, और यहां दोस्ती एक बच्ची तथा लंगूर के बीच की है, यह दोस्ती देखने में काफी हैरानी भरी है l
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि 1 बच्चे बिना डरे हुए कई लंगूरओ के बीच मस्ती से खेल रही है, उसमें भी उसकी दोस्ती सबसे ज्यादा एक लंगूर बच्चे की मां से है, वह कभी उसके आगे पीछे दौड़ती है तो कभी लंगूर मां उसको खिलाती है कभी वह उसके बच्चे को अपनी तरफ खींचती है l जैसा कि हर जानवर वह वार करता है कि जब कोई उसके बच्चे को खींचता है, सुभाष काफी तेजी से प्रतिक्रिया करता है, परंतु यहां परिस्थिति एकदम विपरीत है l बच्ची के लंगूर के बच्चे को खींचने पर वह लंगूर मां जरा सा भी नाराज नहीं होती l यह दोस्ती वाकई देखने में बहुत प्यारी लग रही हैl
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया यूट्यूब पर Badri Narayan Bhandra ने शेयर किया है, इसे अभी तक 900000 लोगों ने देखा वहीं करीब 10000 लोगों ने पसंद किया तथा काफी लोगों नेवही करीब 10000 लोगों ने पसंद किया तथा काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा” जानवर अच्छी तरह से समझते हैं कि कौन इंसान उनके बारे में क्या सोच रहा है, वाकई इस बच्ची तथा उस लंगूर के बीच का रिश्ता काफी प्यारा है ” वही अन्य यूजर्स ने लिखा ” वाकई यह फैमिली लंगूर के सर्विस के लिए समर्पित” वही काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में इस लंगूर तथा इस बच्ची की रिश्ते की बढ़ाई तथा इस बच्ची का लंगूर के प्रति प्यार की सराहना की है।