महज कुछ आसान तरीके से, घर के किचन में उगाये लाल टमाटर, बिना मिटटी के- देखे वीडियो

viral video

बिना मिट्टी के ही अपने घर में उगाएं टमाटर का पौधा…

वैसे आमतौर पर पौधे को उगाने के लिए मिट्टी की जरूरत पड़ती है। ऐसे में गार्डनिंग के शौकीन लोगों के लिए कई बार मिट्टी एक समस्या बन जाती है। ऐसे में रोजाना उपयोग में आने वाली सब्जियों को वह उगा नहीं पाते हैं लेकिन इस आधुनिक युग में आधुनिकरण इतनी तेजी से बढ़ रही है कि आप खेती और गार्डनिंग के नए-नए तरीके जान सकते हैं। इस नई तकनीकों के द्वारा और हाइड्रोपॉनिक्स मेथड से बिना मिट्टी के भी पौधे उगा सकते हैं।

हाइड्रोपॉनिक वह तकनीक है,‌जिससे आपको मिट्टी की नहीं बल्कि पानी की जरूरत होगी। जिसकी सहायता से आप कई प्रकार के सब्जियों और पौधों को उगा सकते हैं। जैसे:- पालक, धनिया, पुदीना टमाटर आदि।

आइए जानते हैं किस प्रकार हम बिना मिट्टी के अपने घर में ही इन सब्जियों को उगा पाते हैं।

एक गमला तैयार करें-
हाइड्रोपॉनिक्स तरीके से टमाटर उगाने के लिए सबसे पहले एक बड़ा गमला या फिर कंटेनर लें। जिस के तलवे के नीचे ढेर सारे छेद हो ताकि पौधे की जड़े आसानी से अंदर जा सके। इसके बाद गमले में बालू डालें और अगर आपके पास बालू नहीं तो आप ग्लास बॉल्स, कंकड़ या अन्य ग्रोइंग मीडियम का उपयोग करें। इससे पौधों को सपोर्ट मिलेगा। जिससे पौधे की जड़े पानी में चले जाएंगे और पौधों को जरूरी पोषक पानी मिलता रहेगा।

पौधे का करे चयन-
हाइड्रोपॉनिक्स तरीके से पौधे उगाने के लिए अच्छी क्वालिटी के पौधों का उपयोग करना चाहिए। वैसे तो आपको बाजार में कई सारे वैरायटी के पौधे उपलब्ध मिलेंगे। लेकिन आप हमेशा अच्छे पौधों का ही चुनाव करें।

आवश्यकतानुसार पानी दें-
तैयार गमले में उंगली से छेद कर के बीज के अंकुरण से तैयार पौधे को उनके जड़ को बालू से ढकने के बाद प्रतिदिन आवश्यकतानुसार स्प्रे की सहायता से पानी देते रहें। जब तक की जड़ निकल कर नीचे के पानी में जाने ना लगे। जड़ को पानी में जाने में करीब 7 से 10 दिन का समय लगेगा।

पौधों के लिए खाद तैयार करें-
किचन के बेस्ट कंपोस्ट या वर्मी कंपोस्ट से आप फर्टिलाइजर बना सकते हैं। पानी के कंटेनर में फर्टिलाइजर आप डाल सकते हैं। करीब 2 से ढाई महीने बाद पौधे में टमाटर आनी शुरू होंगे। इस तरीके से आप बिना मिट्टी के भी घर में कुछ पौधों को पहली आसानी से उगा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top